सासाराम : सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के बरादरी मोहल्ला में एक नवविवाहिता महिला ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक महिला खुशबू के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि खुशबू की शादी 23 मई 2025 को नितेश कुमार के साथ हुई थी। मृतक महिला के पति नितेश का कहना है कि उसकी पत्नी बार-बार मायके जाने के लिए जिद कर रही थी। चुकी अभी पितृपक्ष चल रहा था तो इस परिस्थिति में उसे मायके भेजने ठीक नहीं था।
मृतिका को दशहरा के बाद मायके भेजने की बात कही गई थी
आपको बता दें कि दशहरा के बाद मायके भेजने की बात कही गई थी। जिसको लेकर वह काफी नाराज थी। चुकी शादी मई महीने में हुई थी और अबतक वह एक बार भी मायके नहीं गई थी। जिस कारण वह परेशान रहती थी। पति का कहना है कि उसकी पत्नी बार-बार कहती थी कि वह उसके साथ रहना नहीं चाहती है और मायके जाना चाहती है। जब इससे इनकार किया गया तो उसने अपने ही कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। सासाराम एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने इसकी जानकारी दी।
देह व्यापार के एक धंधे का खुलासा, 9 नाबालिग लड़कियां करायी गई मुक्त
सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर में देह व्यापार के एक धंधे का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापामारी कर मौके से नौ नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। साथ ही आठ महिला एवं चार पुरुष को गिरफ्तार भी किया है। इलाके के एसडीपीओ-2 कुमार वैभव के नेतृत्व में लगभग पांच स्थानों की पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बता दे की मुफस्सिल थाना के विश्रामपुर के इलाके में वर्षों से नाच पार्टी संचालित होती रही है। उस नाच पार्टी के आर में ही देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है। पुलिस ने विश्रामपुर के रेड लाइट इलाके में यह कार्रवाई की है।
नाबालिग 9 लड़कियों में कई लड़कियां बिहार के बाहर दूसरे राज्यों की भी है – SDPO-2
आपको बता दें कि एसडीपीओ-2 कुमार वैभव ने बताया कि मुक्त कराई गई नाबालिग नौ लड़कियों में कई लड़कियां बिहार के बाहर दूसरे राज्यों की भी है। उन सब से जानकारी इकट्ठा की जा रही है। मुक्त कराई गई सभी जो बच्चियों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। जहां बच्चियों को काउंसलिंग किया जाएगा एवं तमाम तरह की जानकारी इकट्ठा की जाएगी।
यह भी पढ़े : प्रेमी ने प्रेमिका को होटल के कमरे में मारी गोली, बाद में खुद को मार की खुदकुशी
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights