तेजस्वी का सरकार पर बड़ा हमला, अपराधियों-भ्रष्टाचारियों संग काम करने का लगाया आरोप
मुजफ्फरपुर : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मुजफ्फरपुर जिला के कांटी प्रखंड परिसर स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण और अंबेडकर पार्क का उद्घाटन समारोह के बाद हाईस्कूल मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। नेता प्रतिपक्ष ने विशाल जनसभा में वर्तमान बिहार सरकार पर सुनियोजित तरीके से अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर काम करने का लगाया आरोप। उन्होंने ने कहा है कि यह सरकार सुनियोजित ढंग से अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
सरकारी पैसे के बंदरबांट का लगाया आरोप, महिलाओं से सरकार सुद समेत करेगी वसूली
सरकारी पैसे के बंदरबांट का आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव कहा कि सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने 80 हजार करोड़ रुपए का हिसाब नहीं दिया। तेजस्वी ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जो 10 हजार रुपया महिलाओं को दिया जा रहा है वह लोन के रूप में दे रही है। वह सूद समेत वापस लेने का काम करेगी। जबकि हमारी सरकार आएगी तो आर्थिक न्याय देते हुए वापस नहीं लेगी।
थाना और ब्लॉक में बिना घूस दिए जनता का काम नहीं होता – तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने वर्तमान सरकार को अपराध और भ्रष्टाचार के बहाने आड़े हाथों लेते हुए यह भी कहा कि बिहार में 20 साल के नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार ने आम जनता को ठगने का काम किया है। थाना और ब्लॉक में बिना घूस दिए आम जनता का काम नहीं हो रहा है। मुजफ्फरपुर जिला अपराध का प्रमुख केंद्र बन गया है। इस अवसर पर राजद सांसद संजय यादव, विधायक इसराइल मंसूरी, विधायक निरंजन, विधायक अमर पासवान, विधायक मुन्ना यादव, कई पूर्व सांसद, विधायक और पार्टी के नेतागण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : 16 सितंबर से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकलने वाले हैं तेजस्वी, जनता से करेंगे संवाद
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights