Dhanbad : आखिरकार जिस तरह मैथन ओपी के समीप टोल प्लाजा पर आए दिन आसानी से ग्रामीण व किसी संगठन द्वारा गोवंश तस्करी गाड़ी को पकड़ा जाता है लेकिन पुलिस के द्वारा ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं होती ऐसे सवाल लोगों के मन में चल रहा है। आखिर गौ माता के तस्करी की रक्षा कौन करेगा।
ये भी पढ़ें- Breaking : वक्फ संशोधन बिल पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला-तीन गैर मुस्लिम सदस्य हो सकेंगे, रोक लगाने से इंकार…
Dhanbad : ट्रक में ठूस-ठूसकर गौवंश की तस्करी हो रही थी
दरअसल निरसा के मैथन से फिर एक बार शर्मशार करने वाली घटना सामने आ रही है। जहां एक ट्रक में ठूस कर छोटे छोटे गौवंश के तस्करी गाड़ी को युवाओं ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। सोमवार सुबह विश्व हिंदू परिषद संगठन के युवाओं ने देखा कि एक ट्रक में काफी संख्या में गौवंश को ले जा रहा है। गाड़ी को रोकने पर उसे नहीं रोका गया।
ये भी पढ़ें- IND VS PAK : जीत के बाद भारतीय टीम ने नहीं मिलाया हाथ, कप्तान सूर्यकुमार ने कह दी कुछ बातें खेल से…
आखिरकार उसे मैथन ओपी समीप टोल प्लाजा पर युवाओं ने ट्रक संख्या UP 54 T 7504 को पकड़ लिया और उसे मैथन पुलिस को सुपुर्द कर दिया। संगठन के युवाओं ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक ट्रक में गौवंश निरसा में देखा गया। जिसे ठूस कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर जब गाड़ी को रोकने का प्रयास निरसा में किया गया तो गाड़ी चालक युवाओं से मारपीट कर गाड़ी को तेज रफ्तार में भागने लगा। जिसकी सूचना सभी को दी गई और मैथन टोल प्लाजा के समीप ट्रक को पकड़ लिया गया।
ये भी पढ़ें- Breaking : हजारीबाग में बड़ी मुठभेड़, एक करोड़ के इनामी समेत तीन हार्डकोर नक्सली ढेर…
Dhanbad : लगभग 50 से 60 की संख्या में गोवंश लोड थे
जब देखा तो इसमें लगभग 50 से 60 की संख्या में गोवंश लोड है जो सभी बच्चे है इन सभी को तस्करी कर यूपी से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। हालांकि मौके का फायदा उठाकर ट्रक में सवार तीन लोग फरार हो गए और तीन को पुलिस हिरासत में रखा गया है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : असली और नकली किन्नरों में भयंकर मार, बीच सड़क पर उतारे कपड़े फिर…
युवाओं ने बताया कि जो ट्रक चालक गाड़ी चला रहा था उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है और गाड़ी का नंबर प्लेट भी गलत लगा हुआ है गाड़ी के पीछे तरफ में नंबर प्लेट नहीं लगाया गया है। इस प्रकार की तस्करी का खेल चल रहा है लेकिन प्रशासन इस पर कोई रोक नहीं लगा रही है।
ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा से पहले मिलेगा Maiyan Samman Yojna का सितंबर का पैसा! खटाखट गिरेगा 2500 रुपए…
पुलिस की मिलीभगत का लग रहा आरोप
इससे पहले भी हम युवाओं ने मिलकर गोवंश गाड़ी को पकड़ा था लेकिन प्रशासन इस पर तनिक भी एक्शन नहीं लेती है खासकर जब मैथन टोल प्लाजा के पास गाड़ी पहुंचती है तो चाहे मैथन पुलिस इसे आराम से पकड़ सकती लेकिन मैथन पुलिस इस पर भी कोई दिलचस्पी नहीं लेती है। जिससे यह साबित होता है कि कहीं ना कहीं स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से गौ माता की तस्करी हो रही है। प्रशासन से मांग करता हूं कि ऐसी तस्करी को तुरंत रोक लगाया जाए और जो भी इस कह में सम्मलित है और जो भी लोग पकड़े जाते हैं उस पर सख्त और कड़ी कार्रवाई की जाए।
आजाद अंसारी की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें++++
Ranchi : झोलाछाप डॉक्टरों से सावधान! गलत इलाज से बढ़ रही स्किन मरीजों की परेशानी
Hazaribagh : बिजली बनी काल! 11000 वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से मिस्त्री गंभीर…
Nawada Murder : पहले दोनों आंख फोड़ी, सीने पर किया वार फिर उतार दिया मौत के घाट, मामला दर्ज
Ranchi : दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट, सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां इतने दिनों तक रद्द…
Patna : बेटी बनी अभिशाप! पेट्रोल छिड़ककर मां को लगाई आग, ससुरालवाले फरार…
Jamshedpur : दम है तो चंपाई सोरेन को रोककर दिखाए!-हेमंत सरकार पर गरजे चंपाई…
Highlights




































