वृद्ध को छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, आरोपी ने पीट-पीटकर की हत्या
नवादा : पकरीबरावां के डुमरावां में छेड़खानी का विरोध करने पर वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या की खबर है। मामला नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव से जुड़ा है। जहां गुरुवार की देर रात्रि को लगभग 10 बजे एक वृद्ध की उस वक्त पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान कामेश्वर मांझी के रूप में की गई है
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतक की पोती नवादा से बाजार कर कर घर वापस आ रहे थे। गुरुवार की देर रात्रि हो जाने के कारण वह पैदल ही अपनी बुआ के साथ घर वापस आ रही थी। तभी रास्ते में मनचले के द्वारा युवती का हाथ पकड़ लिया गया। जब वह विरोध की तो उसके साथ मारपीट करने लगे। तभी युवती घर भाग कर सारी आपबीती अपने परिवार के लोगों को सुनाई। जब वृद्ध अपनी पोती के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करने गया था। मृतक की पहचान लगभग 65 वर्षीय वृद्ध कामेश्वर मांझी के रूप में की गई है।
ये भी देखे : बिहार चुनाव: भभुआ में RJD_BJP संग्राम में जनसुराज से कौन? भोजपुरी सिंगर रीतेश पांडे.. कौन भारी?
शव को पोर्टमार्टम में भेज कर जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामले की सुचना पर थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे इंदल मांझी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपित पुलिस के आने की भनक लगते ही घर से फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
ये भी पढे : दिलीप, सम्राट और तावड़े ने LED प्रचार रथ को भाजपा ध्वज दिखाकर किया रवाना
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights