Highlights
Jamtara: जिले के आसनचुवां गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव की 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतका की पहचान पूजा मुर्मू के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
13 साल की छात्रा की संदिग्ध मौत : पुलिस ने शुरू की जांच
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे जब बच्ची का शव पेड़ से लटका देखा गया, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव वालों से मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मृतक छात्रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनचुवां में छठी कक्षा की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि पूजा स्वभाव से शांत और होनहार बच्ची थी। मृतका के पिता बाबू नाथ मुर्मू ने कहा कि मैंने न बेटी को डांटा न कभी मारा, समझ नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या है या किसी साजिश का नतीजा। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।