हजारीबाग बभनवै भूमि घोटाला मामले में आरोपी सीओ अलका कुमारी को कोर्ट ने सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी। 31.76 एकड़ सरकारी जमीन की अवैध बिक्री की जांच में बड़ा मोड़।
Bhumi Ghotala Case हजारीबाग: सदर प्रखंड के मौजा बभनवै भूमि घोटाला मामले में आरोपी बनीं तत्कालीन अंचल अधिकारी (सीओ) अलका कुमारी अब सरकारी गवाह बन गई हैं। यह कदम झारखंड के सबसे बड़े राजस्व घोटालों में से एक की जांच में निर्णायक माना जा रहा है।
मंगलवार को एसीबी (निगरानी ब्यूरो) की टीम ने अलका कुमारी को निगरानी के विशेष न्यायालय (विशेष जज आशा रानी भट्ट) की अदालत में पेश किया। अभियोजन पक्ष ने अदालत से अनुरोध किया कि अलका कुमारी को सरकारी गवाह बनाया जाए। अदालत ने यह आग्रह स्वीकार कर लिया।
Key Highlights:
हजारीबाग के बभनवै भूमि घोटाला मामले में आरोपी पूर्व सीओ अलका कुमारी अब बनीं सरकारी गवाह।
एसीबी ने विशेष न्यायालय में दी अर्जी, कोर्ट ने सरकारी गवाह बनाने की अनुमति दी।
31.76 एकड़ सरकारी भूमि की अवैध बिक्री और जमाबंदी में हेराफेरी का मामला।
अलका का बयान धारा 183 के तहत न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज किया गया।
एसीबी सूत्रों के अनुसार, यह जांच में “निर्णायक मोड़” साबित हो सकता है।
Bhumi Ghotala Case: धारा 183 के तहत दर्ज हुआ बयान
अदालत के निर्देश पर न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार सिंह की अदालत में धारा 183 के तहत अलका कुमारी का बयान कलमबद्ध किया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने उन्हें पुनः अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
Bhumi Ghotala Case:यह है पूरा मामला
यह घोटाला हजारीबाग सदर प्रखंड के मौजा बभनवै से जुड़ा है, जहां 31.76 एकड़ सरकारी, वन, गोचर, गैरमजरूआ आम और खास जमीन की अवैध खरीद-बिक्री और जमाबंदी में हेराफेरी का आरोप है। इस अवैध प्रक्रिया से सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुंचा।
मामला निगरानी थाना कांड संख्या 11/25 के तहत दर्ज किया गया था। यह प्राथमिकी निगरानी पदाधिकारी सुमित सौरभ लकड़ा के बयान पर दर्ज की गई।
इस मामले में तत्कालीन अंचलाधिकारी अलका कुमारी, अंचल निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मचारी रामप्रकाश चौधरी, संतोष कुमार वर्मा, शैलेश कुमार और अन्य 68 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
Bhumi Ghotala Case:जांच में अहम मोड़
एसीबी सूत्रों के अनुसार, अलका कुमारी का सरकारी गवाह बनना इस पूरे घोटाले के लिए “टर्निंग पॉइंट” साबित हो सकता है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य आरोपी अधिकारियों और बिचौलियों की भूमिका पर भी परतें खुलेंगी।
Bhumi Ghotala Case: निगरानी ब्यूरो की आगे की कार्रवाई
एसीबी अब इस मामले में दस्तावेज़ी साक्ष्यों और बैंक लेनदेन की पड़ताल कर रही है। सरकारी गवाह के रूप में अलका कुमारी से आगे भी बयान और पूछताछ की जाएगी ताकि अन्य आरोपियों की जिम्मेदारी तय की जा सके।
बभनवै भूमि घोटाले में आरोपी पूर्व सीओ अलका कुमारी का सरकारी गवाह बनना इस केस की दिशा बदल सकता है। इससे एसीबी को उन अधिकारियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी जिन्होंने सरकारी जमीन की अवैध बिक्री में मिलीभगत की थी।
Highlights