Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में मनाई दिवाली, बेटे निशांत कुमार भी रहे साथ

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस वर्ष प्रकाश पर्व दीपावली को पारंपरिक ढंग से मुख्यमंत्री आवास में मनाया। उन्होंने अपने हाथों से दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर उनके बेटे निशांत कुमार भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इस पर्व को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कामना की कि यह पर्व राज्य में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए और हर घर में खुशहाली का उजियारा...

Ranchi: मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधी को युवक ने पकड़ा, जानिए फिर क्या हुआ

Ranchi: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कडरू टीओपी के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधियों का स्थानीय युवक पवन ने स्कूटी से पीछा कर उन्हें रोकने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, दो बाइक सवार युवक एक राहगीर का मोबाइल छीनकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे। तभी पवन नामक युवक ने साहस दिखाते हुए स्कूटी से उनका पीछा किया। पीछा करने के दौरान पवन और एक अपराधी के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान पवन ने झपटमार से मोबाइल फोन बरामद कर लिया। खुद को फंसता देख...

JMM नहीं लड़ेगी बिहार विधानसभा का चुनाव, राजद और कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

रांची. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन INDIA में गंभीर दरार उभरती दिख रही है। झारखंड की प्रमुख पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने ऐलान किया है कि वह बिहार में चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी ने कहा कि घोषित 6 सीटों में से किसी एक पर भी उसे उम्मीदवार उतारने का मौका नहीं दिया गया।RJD-कांग्रेस पर आरोप JMM के वरिष्ठ नेता और मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि इस स्थिति के लिए राजद (RJD) और कांग्रेस दोनों जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों दलों ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया, और झामुमो को चुनावी...

लोगों की सेहत से खिलवाड़: मिलावटी लड्डू फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक पर कार्रवाई

Dhanbad: त्योहारों के सीजन में जहां लोग मिठाइयों का स्वाद लेने की तैयारी में जुटे हैं, वहीं धनबाद में मिलावटी लड्डू बनाने का बड़ा खुलासा हुआ है। फूड सेफ्टी विभाग ने शनिवार को बरमसिया मनईटांड स्थित धोबिया तालाब के पास छापेमारी कर एक मिनी लड्डू फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में बिना मानक, गंदे माहौल में और रासायनिक पदार्थों का उपयोग कर लड्डू तैयार किए जा रहे हैं।

केमिकल से बने लड्डू, फैक्ट्री में फैली थी गंदगी:

फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पाया गया कि फैक्ट्री में तैयार हो रहे लड्डू केमिकल और मिलावटी घी से बनाए जा रहे थे। वहां स्वच्छता का नामोनिशान नहीं था। फर्श पर गंदगी, खुले में रखी सामग्री और मख्खियों का जमाव दिखाई दिया। जब छापेमारी शुरू हुई, तो फैक्ट्री में काम कर रहे कारीगर मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद फैक्ट्री संचालक मौके पर लौटा, जिसे टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

लड्डू सीज, सैंपल रांची लैब भेजा गयाः

फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मौके से सैकड़ों किलो लड्डू जब्त किए और उन्हें सीज कर दिया। वहीं, कुछ नमूनों को जांच के लिए रांची स्थित लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संचालक के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में न तो फूड लाइसेंस था और न ही स्वच्छता मानकों का पालन। मौके से लिए गए सभी नमूनों की जांच के बाद जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फैक्ट्री संचालक पर जुर्माना, कार्रवाई जारीः

प्रारंभिक जांच में कई गंभीर खामियां पाई गईं। विभाग ने फैक्ट्री संचालक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है। साथ ही, जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की संभावना से भी इंकार नहीं किया गया है।फूड सेफ्टी विभाग ने चेतावनी दी है कि त्योहारों के समय खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य को गंभीर खतराः

विशेषज्ञों के अनुसार, मिठाइयों में इस्तेमाल किए जा रहे कृत्रिम रंग और रासायनिक एसेंस सेहत के लिए बेहद खतरनाक होते हैं। इनसे लिवर, किडनी और पेट संबंधी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। फूड सेफ्टी विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे मिठाइयां खरीदते समय विश्वसनीय दुकानों का चयन करें और किसी संदिग्ध खाद्य पदार्थ की सूचना तुरंत विभाग या पुलिस को दें।

खाद्य सुरक्षा विभाग की चेतावनीः

फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार ने कहा कि विभाग की निगरानी टीमें पूरे जिले में सक्रिय हैं। त्योहारों के दौरान लगातार निरीक्षण और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी तरह की लापरवाही या मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्टः अनिल पांडे

Related Posts

Dhanbad: अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग तैयार, लोगों...

Dhanbad: दीपावली ही नहीं छठ, शादी-ब्याह और अन्य शुभ अवसरों पर पटाखों और आतिशबाजी का चलन आम बात है। लेकिन कई बार थोड़ी सी...

युवक के गले से सोने की चेन छिनतई कर फरार हुए...

Dhanbad: धनतेरस की शाम धनबाद में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार फेज-1 में एक युवक से सोने...

आय से अधिक संपत्ति मामला: CBI ने रांची MES के GE...

रांची MES के गैरीसन इंजीनियर साहिल रतुसरिया को CBI ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया। जांच में पता चला, उनकी आय...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel