Dhanbad: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खड़ाकबाड़ में आयोजित काली पूजा उत्सव के दौरान मंगलवार की रात अचानक फायरिंग और मारपीट की घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के अनुसार पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल मन्नान और उनके बेटे अब्दुल रहमान और साले मुशर्रफ आलम उर्फ शेरू ने पूजा पंडाल में पिस्टल लहराते हुए हवाई फायरिंग की जिससे भगदड़ मच गई।
फायरिंग आरोपी पूर्व जिप सदस्य गिरफ्तारः
घटना के दौरान चार लोग घायल हो गए, जिनका इलाज एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) में चल रहा है। बताया जाता है कि जब पूजा कमेटी के सदस्यों ने इन लोगों को हथियार लहराने से रोका, तो उन्होंने दो से तीन राउंड फायरिंग कर दी।घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कमाती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे (कारतूस के खोल) बरामद किए और अब्दुल मन्नान को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में जुटी पुलिसः
डीएसपी शंकर कमाती ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूजा कमेटी के सदस्यों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि धार्मिक कार्यक्रम में इस तरह की हरकत अस्वीकार्य है और प्रशासन से दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
रिपोर्टः अनिल पांडे
Highlights