Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

 चेंजिंग रूम निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने जताया विरोध तो मनरेगा पदाधिकारी ने रुकवाया काम, दिया जांच का आदेश

 चेंजिंग रूम निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने जताया विरोध तो मनरेगा पदाधिकारी ने रुकवाया काम, दिया जांच का आदेश मधेपुरा : जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालनी में छात्राओं के लिए मनरेगा योजना के तहत चेंजिंग रूम का निर्माण रूकवाया । ग्रामीणों ने इसमें गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चेंजिंग रूम का निर्माण विद्यालय के खेल मैदान के बीचों-बीच किया जा रहा है, जिससे बच्चों के खेलने की जगह प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि इसका निर्माण खेल मैदान के किनारे किया जाए। ग्रामीणों का आरोप निर्माण...

बक्सर में अमित शाह ने कहा- छठ मईया बिहार के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना, कहीं जंगलराज ना आए

बक्सर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज यानी 24 अक्टूबर को सिवान जिले के बड़हरिया में विशाल जनसभा करने के बाद वह बक्सर में बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मंच पर एनडीए गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद हैं। उन्होंने जनसभा में कहा कि मैं छठी मईया से यही आशीर्वाद चाहता हूं कि छठ मईया बिहार के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना, ताकि कभी यहां जंगलराज ना आए। लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर ये साबित कर दिया है कि वो बिहार में फिर से जगंलराज लाना चाहते हैं।...

Palamu: ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

Palamu: जिले के हुसैनाबाद में एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होने पर शुक्रवार को परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। गुस्साए लोगों ने जपला-छतरपुर मार्ग पर शव रखकर घंटों सड़क जाम कर दिया और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।Palamu: अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप परिजनों का कहना है कि अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई, जिसके कारण महिला की स्थिति बिगड़ती चली गई। बाद में रांची रेफर किए जाने पर भी उसकी जान नहीं बच सकी। स्थानीय लोगों ने मांग की...

अब Deepfake वीडियो की पहचान करना होगा आसान, YouTube ने लॉन्च किया Detection Tool

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Desk : YouTube ने क्रिएटर्स और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपना नया AI Likeness Detection Tool लॉन्च कर दिया है। यह टूल विशेष रूप से उन वीडियोज की पहचान करेगा जो Deepfake तकनीक या किसी और AI से बनाए गए हैं। अब YouTube प्लेटफॉर्म पर अपलोड होने वाले वीडियोज यह पता लगाएंगे कि वे असली हैं या नकली। अगर किसी क्रिएटर की पहचान का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो उन्हें तुरंत अलर्ट मिलेगा।

टूल का उद्देश्यः

YouTube ने इस टूल को लॉन्च करने का मकसद है कि डिजिटल दुनिया में बढ़ती Deepfake वीडियो के बावजूद क्रिएटर्स और दर्शक अपने भरोसेमंद कंटेंट तक सुरक्षित पहुंच बना सकें।

  • क्रिएटर्स की सुरक्षा: Deepfake वीडियो से किसी क्रिएटर की आवाज़ या चेहरे के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके।
  • गलत जानकारी का प्रसार रोकना: प्लेटफॉर्म पर असली और नकली वीडियोज़ की पहचान हो सके।
  • पहचान की रक्षा: सुनिश्चित करना कि किसी की व्यक्तिगत पहचान का गलत इस्तेमाल न हो।

AI Likeness Detection Tool का एक्सेस कैसे मिलेगा?

शुरुआत में यह टूल केवल YouTube Partner Programme (YPP) के सदस्यों के लिए उपलब्ध है। इसे इस्तेमाल करने के लिए क्रिएटर्स को एक ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी:

  • डेटा प्रोसेसिंग के लिए सहमति देना।
  • गवर्नमेंट ID कार्ड जमा करना।
  • वीडियो सेल्फी अपलोड करना, ताकि पहचान की पुष्टि हो सके।
  • इन सभी जानकारियों को Google के सर्वर पर सुरक्षित रखा जाएगा। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही क्रिएटर्स को टूल का एक्सेस मिलेगा।

 टूल कैसे काम करता है?

टूल एक्टिव होने के बाद क्रिएटर्स को YouTube Studio → Content ID सेक्शन में एक नया टैब “AI Likeness Detection” दिखाई देगा। इस सेक्शन में उन वीडियोज की लिस्ट दिखाई जाएगी। जिनमें AI या Deepfake के इस्तेमाल का संदेह है। सिस्टम इन वीडियोज को प्रायोरिटी बेसिस पर कैटेगराइज करेगा, ताकि क्रिएटर्स पहले सबसे जरूरी मामलों की समीक्षा कर सकें।

Deepfake वीडियो मिलने पर क्या करें?

किसी वीडियो में आपकी आवाज या चेहरा गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है, तो क्रिएटर्स के पास दो विकल्प होंगे:

  • Remove Request: वीडियो हटाने की रिक्वेस्ट करें।
  • Archive Request: यदि वीडियो हानिकारक नहीं है, तो उसे रिकॉर्ड के लिए आर्काइव करें।

YouTube इसके बाद उस वीडियो की समीक्षा करेगा और आवश्यक कार्रवाई करेगा।

 ध्यान देने वाली बातेंः

यह टूल अभी शुरुआती फेज में है, इसलिए कभी-कभी अपनी खुद की वीडियो भी फ्लैग हो सकती है। यूजर्स “Manage Tool” सेक्शन से इसे डिसेबल भी कर सकते हैं। फीचर बंद करने पर 24 घंटे के भीतर YouTube डेटा प्रोसेस करना बंद कर देगा।

क्यों पड़ी टूल की जरूरत क्यों?

आजकल Deepfake वीडियो बहुत वास्तविक लगने लगे हैं, जिससे असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है। किसी क्रिएटर की आवाज़ या चेहरे का गलत इस्तेमाल न केवल उनकी प्रतिष्ठा पर असर डालता है बल्कि उनके दर्शकों के भरोसे को भी प्रभावित करता है। YouTube का यह कदम क्रिएटर्स की पहचान की सुरक्षा और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ईमानदारी बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पायलट और लॉन्चः

YouTube ने इस फीचर का पहला पायलट दिसंबर 2024 में शुरू किया था। अब इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है ताकि दुनियाभर के क्रिएटर्स अपनी पहचान की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें और किसी भी Deepfake वीडियो की पहचान कर सके।

Related Posts

Realme GT 8 Pro हुआ लॉन्च, 200MP कैमरा वाले इस फोन...

Desk. Realme GT 8 Pro और Realme GT 8 को कंपनी ने चीन में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन...

Nobel Prize 2025: तीन वैज्ञानिकों को मिला 2025 केमिस्ट्री का नोबेल...

Nobel Prize 2025: रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने 2025 का रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों सुसुमु किटागावा, रिचर्ड रॉबसन और ओमार...

Vivo ने Vivo V60e को भारत में किया लॉन्च, 200MP कैमरा...

Desk. चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo ने भारत में अपनी लोकप्रिय V सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Vivo V60e लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel