IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले, भारत को पहले वनडे में पर्थ में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस दूसरी हार के साथ ही भारत ने सीरीज 0-2 से गंवा दी है। अब तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही
टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अर्शदीप सिंह ने कप्तान मिचेल मार्श (11 रन) को पवेलियन भेजा, जबकि हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड (28 रन) को आउट किया। यहां से मैथ्यू रेनशॉ और मैथ्यू शॉर्ट ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। रेनशॉ 30 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने एलेक्स कैरी (9 रन) को सस्ते में आउट कर दिया। एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद मैथ्यू शॉर्ट (74 रन) और कूपर कोनोली (61 रन) ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की।
IND vs AUS: रोमांचक मुकाबले में भारत को हार
इसके बाद मिचेल ओवेन (36 रन) के साथ कूपर कोनोली ने छठे विकेट के लिए 59 रनों की अहम पार्टनरशिप की, जिसने ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचा दिया। भारत ने मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट और मिचेल स्टार्क के विकेट तो लिए, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया जीत से बस कुछ रन दूर था। कूपर कोनोली 61 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई।
IND vs AUS: भारत ने टॉस हारकर की पहले बल्लेबाजी
तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 264 रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद धीमी और निराशाजनक रही। मात्र 17 रन के स्कोर पर ही भारत को पहला झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 9 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट का शिकार बने। बार्टलेट ने उसी ओवर में विराट कोहली को भी शून्य पर आउट किया। कोहली लगातार दूसरे वनडे में बिना खाता खोले आउट हुए, जिससे भारत की स्थिति शुरुआत में ही कमजोर हो गई।
IND vs AUS: रोहित और श्रेयस ने संभाली पारी
हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने परिस्थिति के अनुसार संयम से बल्लेबाजी करते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस साझेदारी के बाद मिडिल ऑर्डर से कुछ योगदान देखने को मिला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटकते हुए भारत को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया।
Highlights