कैमूर : बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी बीच बक्सर सांसद सुधाकर सिंह और सासाराम सांसद मनोज राम भभुआ पहुंचे जहां उन्होंने राजद पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। दोनों सांसद भभुआ विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी बिरेंद्र सिंह कुशवाहा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे।

सुधाकर सिंह का NDA पर करारा हमला, कहा- ये जुमलेबाज लोग हैं
कार्यक्रम के दौरान दोनों सांसदों ने एनडीए के प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा। सांसदों ने कहा कि जो प्रत्याशी पहले राजद से चुनाव जीतकर अब दूसरी पार्टी में शामिल हुए हैं, इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी। बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने एनडीए पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कि ये जुमलेबाज लोग हैं, जिन्होंने जनता को ठगने का काम किया है। अब जनता बदलाव चाहती है। वहीं सासाराम सांसद मनोज राम ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी भभुआ में एनडीए की हार तय है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि जनता बदलाव चाहती है। दोनों सांसदों ने बिहार में महागठबंधन की जीत और सरकार गठन का दावा किया।

यह भी पढ़े : तेजस्वी का नया वादा, कहा- सीमांचल के विकास के लिए बनेगी ‘सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी’
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights
















