Pakur: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चाचकी गांव में शुक्रवार को अचानक भीषण आगजनी की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे रखे पटसन (जूट) में अचानक आग लग गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप और अफरातफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में उसने पूरे पटसन के ढेर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता को देखकर आस-पास के लोग मौके पर जुट गए और अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।
Pakur: सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में जुट गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन काफी मात्रा में पटसन के जलने से आर्थिक नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
Highlights




































