पटना : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की मतगणना हो रही है और अब तक आए रुझानों में एनडीए बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। शुरुआती रुझानों में एनडीए करीब 200 पार करती नजर आ रही है। अब देखना ये है कि बिहार के ‘सियासी किले’ पर किसका कब्जा हो पाता है। बता दें कि सभी सीटों के रूझान सामने आ गए हैं। साथ ही कुछ सीटों पर प्रत्याशी जीत भी गए हैं। वहीं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की पार्टी इस बार फिर बिहार में चुनाव लड़ी थी और पांच सीटों पर अच्छे खासे मार्जिन से बढ़त बनायी हुई है।
3 तीन पर जीत दर्ज की AIMIM, 2 पर बढ़त
आपको बता दें कि एआईएमआईएम पार्टी बिहार की दो सीट कोचाधामन और अमौर की सीट पर जीत दर्ज कर ली है। कोचाधामन से एमडी सरवर आलम ने राजद प्रत्याशी मुजिद आलम को 23,021 वोट से हराया। जबकि अमौर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने जदयू के सबा जफर को 38,928 मत से हराया। जोकिहाट सीट से मोहम्मद मुर्शिद आलम जदयू कैंडिडेट मंजूर आलम को करीब 28,803 वोट से हराया। बात करें बहादुरंगज एमडी तौसीफ आलम लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी मोहम्मद कलीमुद्दीन करीब 19 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं बैसी से गुलाम सरवर बीजेपी प्रत्याशी विनोद कुमार करीब 15 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़े : विधानसभा चुनाव Result Live : अबतक के रूझानों में साल 2010 को भी पार कर गई NDA गठबंधन…
Highlights





































