Dhanbad News: जेएलकेएम नेता सपन मोदक संग सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे धनबाद समाहरणालय, जानें क्या है कारण

Dhanbad News: पुटकी अंचलाधिकारी के एक गड़बड़झाले ने आज पेटिया पंचायत के सैकड़ो लोगों को सड़क पर ला खड़ा किया है. मंगलवार को पुटकी अंचलाधिकारी के उसी गड़बड़झाले का पोल खोलने पेटिया पंचायत के सैकड़ो महिला-पुरुष धनबाद समाहरणालय पहुंचे, ताकि पुटकी अंचलाधिकारी की वजह से उत्पन्न हुई समस्याओं से वह उपायुक्त को रु-ब-रु करा सके.

दरअसल, पुटकी अंचल अंतर्गत पेटिया पंचायत के लोग जिस जमीन को अपने पूर्वज के समय से अपना समझकर खेती कर रहे थे, जिस जमीन का वो वर्ष 2018 तक सरकार के खाते में जमाबंदी का पैसा जमा करते आ रहे थे, उसी 141 एकड़ खेतिहर जमीन को पुटकी अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी जमीन बता न सिर्फ ऑनलाइन दर्शा दिया गया, बल्कि उक्त जमीन को नगर निगम को सौंप दिया गया. ताकि उक्त जमीन पर नगर निगम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और अपशिष्ट प्रसंस्करण(सी एंड डी) संयंत्र बना सके.

Dhanbad News: जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव सपन मोदक ने ये कहा

पेटिया पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव सपन मोदक ने बताया कि पेटिया पंचायत रैयत जमीन जिस पर ग्रामीण खेती-किसानी करते है. उसे पुटकी अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी भूमि बताकर गलत तरीके से ऑनलाइन दर्शाया गया है. इसके लिए उनपर विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए, साथ ही उक्त स्थल पर नगर निगम द्वारा बनाया जा रहा एसपीटी और सी एंड डी को तत्काल रोका जाए. इसके लिए जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक आन्दोल किया जाएगा.

वहीं पेटिया पंचायत की ग्रामीण महिला आशा देवी ने कहा कि उस जमीन पर हम खेती करते है, वह हमारा घर है, जहां हमारे बच्चे खेला करते है ऐसे में शहर का कचरा जमा करने के लिए हम सभी ग्रामीण किसी भी कीमत पर वहां नगर निगम का एसपीटी और सी एंड डी प्लांट नहीं बनने देंगे. इसके लिए भले ही आंदोलन ही क्यों न करना पड़े.

Ayodhya News: राम मंदिर का पूर्ण हुआ निर्माण कार्य, जानें कब फहराया जाएगा केसरिया ध्वज

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img