Bokaro News: पलक झपकते घर से 20 लाख के गहनें उड़ा ले गए चोर, सातीर तरीके से दी घटने को अंजाम

Bokaro News: बोकारो के कई इलाकों से लगातार चोरी की घटना सामने आ रही है. चोर बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. शादी का सीजन आने से चोर काफी सक्रिय हो गए हैं और मौके का फायदा उठाकर बंद घरों में अपना हाथ साफ कर रहे हैं. इस बार चोरों ने बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 ए क्वार्टर नंबर 1241 में अपना हाथ साफ किया है. मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने इस घर से 20 लाख के गहनों की चोरी की है.

बताया जा रहा है कि घर मालिक अपनी बेटी के यहां टाटा गए हुए थे. उन्होंने अपने घर की चाभी अपने पड़ोसी को दे रखी थी. चोरों ने बीती रात घर का अलमारी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह पड़ोसी को इस घटने के बारे  में तब जानकारी मिली जब उनकी नजर टूटे हुए दरवाजे पर पड़ी. आनन-फानन में जब पड़ोसी सामने वाले घर के अंदर प्रवेश किए तो, उन्होंने देखा कि घर के अंदर रखा सभी समान बिखरा हुआ है और अलमारी का भी ताला टूटा हुआ है.

‘द हंड्रेड’ में मुंबई इंडियंस की एंट्री, ओवल इनविंसिबल्स अब कहलाएगी ‘MI London’

Bokaro News: मकान मालिक ने बताई पूरी बात

चोरी की वारदात को लेकर पीड़ित मकान मालिक गृहस्वामी ने बताया कि वह अपनी बेटी के यहां टाटा गया हुआ था और उन्होंने अपने घर की चाभी अपने पड़ोसी को दे रखी थी. इसी बीच पड़ोसी की तबीयत खराब हो गई और वह उनके घर में सोने नहीं गया. जिसका फायदा उठाकर चोर उनके घर में प्रवेश कर गए और इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से 20 लाख के गहने ले गए हैं. वही पड़ोसी जिन्हें घर का चाभी देकर गया था उनका कहना है कि रविवार को हमें चाभी देकर गए थे. रविवार और सोमवार की रात को मैं वहां सोया, लेकिन मंगलवार को तबियत खराब होने के चलते सो नहीं पाया और चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. वही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद कुछ कहने की बात कह रही है. बोकारो से चुमन की खबर…

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img