बोकारो : नवरात्र से खिले फूल उत्पादकों के चेहरे, बढ़ी फूलों की मांग- आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गयी है.
पहले दिन से ही पूजा को लेकर फूलों की दुकान सज चुकी है.
वहीं फूल उत्पादकों के चेहरे खिल गये हैं.
श्रद्धालु मां की आराधना के लिए फूलों की खरीदारी भी करने के लिए फूल की मंडियों में पहुंच रहे हैं.
नवरात्र को देखते हुए फूलों के दुकान में लाल अड़हुल, कमल, गेंदा सहित अन्य फूलों से दुकानें सज गई है.
फूलों से पूरा इलाका सुगंधित हो चुका है.
लोगों का मानना है कि हिंदू धर्म में पूजा पाठ का अपना एक अलग महत्व है.
ऐसे में मां की आराधना के लिए वे लोग फूल खरीदारी करने आए हैं.
इनका मानना है कि मां सभी की मनोकामना पूर्ण करेंगी और इस राज्य का कल्याण होगा.
बढ़ती महंगाई से लोग परेशान
फूल खरीदारी करने आए कुछ लोग महंगाई से भी परेशान नजर आए. उनका कहना है कि फूलों के दाम काफी अधिक है. हमलोग महंगाई से परेशान हैं. लेकिन पूजा भी जरूरी है. फुल दुकानदारों का कहना है कि वे लोग नवरात्र के पहले दिन के लिए अहले सुबह से ही दुकानों को सजा कर तैयार रखे हुए थे और बिक्री भी हो ही रही है. इन लोगों का भी मानना है कि माता रानी की कृपा इन लोगों पर बनी रहेगी.
रिपोर्ट : चुमन कुमार