गांव के ही पांच लोग नामजद, सभी आरोपी फरार
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : पुरानी रंजिश में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
इसके बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया. मामला मझौलिया के दुधमठिया गांव की है.
इस हत्या के बाद गांव में तनाव है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस गांव में कैंप कर रही है.


बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम धोकरहा पंचायत के वार्ड नं 3 में
दिनेश्वर यादव उर्फ टेडु यादव (48 वर्ष) को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, उसके बाद परिजनों को सौंप दिया.
इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त है.
पुरानी रंजिश में अधेड़: मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल का कैम्प कर रहे हैं. इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि हत्या की यह घटना सीधे तौर से भूमि विवाद से जुड़ी हुई नहीं है. मामले की जांच चल रही है. बहुत जल्द इसका खुलासा हो जायेगा.


इन पर लगा है आरोप
घटना के संदर्भ में बताया गया है कि दिनेश्वर यादव अपने घर से आधा किलोमीटर से भी कम दूरी पर एक पगड़ी रस्म में गये थे. वहां जनरेटर का लाइट काटकर रामानन्द शर्मा, शत्रुघ्न शर्मा, अवधेश शर्मा बादर शर्मा, देव कुमार शर्मा आदि ने इन्हें पकड़कर रॉड से मारकर अधमरा कर दिया. सूचना पर पहुंचे मृतक के बड़े पुत्र सुजीत कुमार ने आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुरानी रंजिश में अधेड़: परिजनों में शोक की लहर
इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं आरोपी घर छोड़कर फरार है. मृतक को दो बेटा व दो बेटी है.जिसमें एक बेटा और एक बेटी की शादी हो चुकी है. वहीं मृतक की पत्नी बहुत पहले ही निधन हो गया. पुलिस के मुताबिक स्थिति शांतिपूर्ण नियंत्रण में है.
रिपोर्ट: अनिल कुमार
Highlights