नवादा : रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एएसआई धर्मेंद्र कुमार ने एक बस पर सवार रहे युवक के पास से छह बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने झारखंड की ओर से आ रही एक बस की जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से ओल्ड मॉन्क के 750 एमएल के पांच बोतल एवं मदिरा रम के 750 एमएल का एक बोतल शराब बरामद किया। वहीं गिरफ्तार युवक की पहचान नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के ईसुआ गांव निवासी शिव रतन साव के पुत्र प्रहलाद साव के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध बिहार सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार युवक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : New Year में शराब खपाने की तैयारी, तलाशी के दौरान भारी मात्रा में सामान बरामद
यह भी देखें :
अनिल कुमार की रिपोर्ट
















