ABVP ने कहा- बिहार सरकार सनातन धर्म विरोधी

गया : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (ABVP) गयाजी महानगर द्वारा पुलिस लाइन मोड़ के समीप बिहार सरकार द्वारा हिंदू त्योहारों के दिन छुट्टी रद्द करने के विरोध में एवं हर निर्णय के उपरांत अगले ही दिन बदलने जैसी अनेको घटना को लेकर बिहार सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2024 में होने वाले विद्यालय की छुट्टियों में तुष्टिकरण किया गया है। विद्यालय में शिवरात्रि, रामनवमी, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन और जिउतिया समेत कई त्योहारों की छुटियां रद्द कर दी गई है।

वहीं दूसरी तरफ ईद और मुहर्रम की छुटियां पहले से ज्यादा कर दी गई है। बिहार प्रांत सदैव परंपरा के साथ चलने वाला प्रांत है। बिहार सरकार के इस तरह के तुगलकी फरमान सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। समाज मे एकता, समरसता एवं सौहार्द को खत्म करने के लिए ऐसा निर्णय लेना या सोचना ही मूर्खता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार ने इस कलेंडर एवं फैसले का पुरजोर विरोध किया है।

प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह ने कहा है कि बिहार में कार्यरत शिक्षकों में लगभग आधी संख्या महिलाओं की है। महिलाएं इन त्यौहारों में उपवास पर रहती हैं। ऐसे फैसले समाज के हित में हो नहीं सकती। इस प्रकार के निर्णय से सम्पूर्ण बिहार के शिक्षकों एवं समाज में काफी रोष है। बिहार सरकार के अंदर बैठे प्राधिकार के सदस्य ऐसे अमानवीय निर्णय ले रहे हैं जिसको आए दिन बदलना पड़ता है। समाज में एकता एवं भाईचारे को खत्म करने के लिए ऐसे निर्णय बिहार सरकार ले रही है। इस तरह के निर्णय सीधे हिंदू विरोधी सरकार होने का परिचायक है।

आगामी चुनाव को देखते हुए ऐसे निर्णय वोट बैंक के लिए की जा रही है। अविलंब बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को यह अमानवीय फैसला समाजहित में वापस लेना चाहिए। जिस प्रकार से लगातार बिहार में फल-फूल रहे अपराध ओर अपराधी, बालू तस्कर, लूटकांड-हत्या, बलात्कार, बढ़ते नशाखोरी को रोकने में सरकार विफल साबित हो रही है। वैसे ही अब शिक्षा क्षेत्र में अमानवीय फैसले लेना ओर फिर बदलना यह दिवालियापन को दर्शाता है। सरकार को अपने विफलता को स्वीकार करते हुए नैतिकता के तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

वहीं गया महानगर मंत्री विनायक कुमार ने कहा कि बिहार सरकार हिन्दू विरोधी है। बिहार कि वर्तमान सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। नितीश कुमार की सरकार वोट बैंक की राजनीति कर सभी धर्मो को बांटने का काम कर रही है जो निंदनीय है। बिहार सरकार को अपने फैसले को वापस लेना होगा। इस मौके विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु, प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, महानगर मंत्री विनायक कुमार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यम कुशवाह, रजनीकांत कुमार, गया कॉलेज अध्यक्ष हर्ष कुमार, अंकित सागर, विपिन कुमार, श्वेता कुमारी, रानी कुमारी, रिया कुमारी, अमित कुमार, सौरव कुमार और गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: