Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल , बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर नौबतपुर : थाना क्षेत्र के नौबतपुर एम्स नहर रोड पर स्थित बिहटा-सरमेरा पुल के नीचे मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । बताया जाता है कि एक ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है । तीन लोग घायल , महिला की हालत गंभीर घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से नौबतपुर रेफरल अस्पताल...

Big Breaking : सीएम नीतीश को बड़ा झटका, भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी को कहा अलविदा

Big Breaking : सीएम नीतीश को बड़ा झटका, भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी को कहा अलविदा बिहार के सत्ता के गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है । भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी को कहा अलविदा कहा है और पार्टी नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेंज दिया है । इस्तीपे की वजह जेडीयू विधायक गोपाल मंडल से उनकी लड़ाई भी मानी जा रही है।पटना : बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान के बीचे चौकाने वाली खबर है । भागलपूर से जेडीयू के सांसद मंडल ने इस्तीफा दे दिया है और पार्टी...

NDA में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध समाप्त ! चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी जानकारी

NDA में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध समाप्त ! चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी जानकारी पटना : बिहार NDA में सीट शेयरिंग को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो गया है लोजपा (आर) नेता चिराग पासवान और रालोमो नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर जानकारी दी है ।लोजपा (आर ) नेता और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है --एनडीए के अंदर सीट का संख्या सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है । कौन दल किस सीट से लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है । मोदी जी और नीतीश जी...

Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन

Adityapur Industrial Area News : सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आर डी रबर कंपनी गेट के समीप मजदूरों की मांग को लेकर धरना का दूसरा दिन जहा कंपनी में काम करने वाले मजदूर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और अपनी मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए है.

Adityapur Industrial Area News :

अनिश्चित कालीन धरना का दूसरा दिन जहा 270 मजदूर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ ओर अपनी मांगों जो कंपनी के द्वारा मजदूरों का पीएफ का पैसा कई ऐसे मजदूर जो कंपनी में रिटायर्ड मजदूरों की रिटायर्ड सेटलमेंट के साथ जिन मजदूरों की मौत काम के दौरान हुई है उन मजदूरों का सेलेटमेंट का पैसे को लेकर धरने पर बैठे मजदूरों की आवाज कोल्हान मजदूर यूनियन ने उठाई और कहा है कि इस कंपनी में ऐसे केमिकल का यूज होता है जो मजदूरों के लिए घातक साबित हो रही है.

Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन
Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन

करीब 25 मजदुर जो वर्षों पहले रिटायर हो गए है उनका फूल फाइनल सेटलमेंट नहीं मिला है कार्य करने के दौरान दुर्घटना होने पर मुआवजा या ई एस आई द्वारा पेंशन व्यवस्था लागु नहीं करवाई जाती है.

Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन
Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन

Also Read : चाय के दुख को कौन समझेगा

कार्य स्थल की प्रकृति कार्य करने के अनुकूल नहीं है कार्य स्थल पर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का घोर अवहेलना किया जाता है वेज रेविशन की प्रक्रिया करीब 14 महीनों से लंबित है ठेका मजदूरों को कॉन्ट्रैक्ट लेबर एक्ट के अंतर्गत मिलने वाली तमाम सुविधाओं यथा न्यूनतम मजदूरी, पीएफ ईएसआई कई वर्षों से लबित है प्रदुषण नियंत्रण के नियमों की घोर अनदेखी हो रही है, कामगारों के साथ साथ आस पास बस्तियों में रहने वाले लोगो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन
Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन

कंपनी प्रबंधन के द्वारा मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करना वही कंपनी से रिटायर्ड मजदूर जो जीवित है और नही है उनका भी सेलेटमेंट नही किया गया है जिसको लेकर धरने पर बैठे है और मांग पूरी नही होती तबक़त कोल्हान मजदूर यूनियन इन मजदूरों का साथ देगी.

Report : Birendra Mandal

जमशेदपुर में विद्युत वरण महतो लगाएंगे हैट्रिक या समीर मोहंती रोक देंगे BJP का विजय रथ?

Related Posts

आदित्यपुर मीरुडीह में सांसद जोबा मांझी ने पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर प्लांट...

आदित्यपुर. सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी सोमवार को आदित्यपुर के मीरुडीह पहुंचीं, जहां उन्होंने भाजपा नेता बास्को बेसरा द्वारा स्थापित नए पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर...

रायडीह बस्ती में पहली बार गणेश पूजा, पंडाल उद्घाटन में शामिल...

सरायकेला: आदित्यपुर-2 रोड नंबर 32 स्थित रायडीह बस्ती मैदान में पहली बार सार्वजनिक गणेश पूजा कमेटी द्वारा भव्य गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा...

Adityapur : मैदान से Police Sub Inspector का शव मिलने से...

Adityapur : सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब जागृति मैदान में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) अरुण...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel