Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन

Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन

Adityapur Industrial Area News : सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आर डी रबर कंपनी गेट के समीप मजदूरों की मांग को लेकर धरना का दूसरा दिन जहा कंपनी में काम करने वाले मजदूर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और अपनी मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए है.

Adityapur Industrial Area News :

अनिश्चित कालीन धरना का दूसरा दिन जहा 270 मजदूर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ ओर अपनी मांगों जो कंपनी के द्वारा मजदूरों का पीएफ का पैसा कई ऐसे मजदूर जो कंपनी में रिटायर्ड मजदूरों की रिटायर्ड सेटलमेंट के साथ जिन मजदूरों की मौत काम के दौरान हुई है उन मजदूरों का सेलेटमेंट का पैसे को लेकर धरने पर बैठे मजदूरों की आवाज कोल्हान मजदूर यूनियन ने उठाई और कहा है कि इस कंपनी में ऐसे केमिकल का यूज होता है जो मजदूरों के लिए घातक साबित हो रही है.

Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन
Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन

करीब 25 मजदुर जो वर्षों पहले रिटायर हो गए है उनका फूल फाइनल सेटलमेंट नहीं मिला है कार्य करने के दौरान दुर्घटना होने पर मुआवजा या ई एस आई द्वारा पेंशन व्यवस्था लागु नहीं करवाई जाती है.

Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन
Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन

Also Read : चाय के दुख को कौन समझेगा

कार्य स्थल की प्रकृति कार्य करने के अनुकूल नहीं है कार्य स्थल पर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का घोर अवहेलना किया जाता है वेज रेविशन की प्रक्रिया करीब 14 महीनों से लंबित है ठेका मजदूरों को कॉन्ट्रैक्ट लेबर एक्ट के अंतर्गत मिलने वाली तमाम सुविधाओं यथा न्यूनतम मजदूरी, पीएफ ईएसआई कई वर्षों से लबित है प्रदुषण नियंत्रण के नियमों की घोर अनदेखी हो रही है, कामगारों के साथ साथ आस पास बस्तियों में रहने वाले लोगो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन
Adityapur Industrial Area News : आर डी रबर कंपनी के खिलाफ कोल्हान मजदूर यूनियन का अनिश्चित कालीन

कंपनी प्रबंधन के द्वारा मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करना वही कंपनी से रिटायर्ड मजदूर जो जीवित है और नही है उनका भी सेलेटमेंट नही किया गया है जिसको लेकर धरने पर बैठे है और मांग पूरी नही होती तबक़त कोल्हान मजदूर यूनियन इन मजदूरों का साथ देगी.

Report : Birendra Mandal

जमशेदपुर में विद्युत वरण महतो लगाएंगे हैट्रिक या समीर मोहंती रोक देंगे BJP का विजय रथ?

Share with family and friends: