Desk. देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 48 घंटों में 770 नए संक्रमणों के साथ भारत के सक्रिय कोविड संक्रमण के मामले 6000 से अधिक हो गए हैं। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर आपातकाल के रूप में मॉक ड्रिल करने को कहा है।
Highlights
सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र की मॉक ड्रिल की एडवाइजरी का उद्देश्य कोविड मामलों में तेजी आने की स्थिति में आपातकालीन तैयारियों की जांच करना, ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में छह मौतें हुई हैं। वहीं संक्रमितों में ज़्यादातर मामले हल्के हैं और घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है।
सबसे ज़्यादा केरल प्रभावित
रविवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि केरल सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है। उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का नंबर आता है। इस साल जनवरी से अब तक कोरोना से देश में कुल 65 मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में इस साल जनवरी से अब तक कोविड से सबसे ज़्यादा 18 लोगों की मौत हुई है।
वहीं केरल में अब तक 12 मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि दिल्ली और कर्नाटक में 7-7 मौतें हुई हैं। तमिलनाडु में कोविड से मरने वालों की संख्या 5 है और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और पंजाब में दो-दो मौतें हुई हैं। पश्चिम बंगाल और राजस्थान में एक-एक मौत हुई है।