Desk. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा के बाद अब आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी का अब एनडीए में शामिल होना तय माना जा रहा है। इससे लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है। कुछ दिन पहले से ही खबर आ रही है कि जंयत चौधरी और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जयंत चौधरी का एनडीए में जाना तय
बता दें कि जयंत चौधरी पूर्व पीएम चौधरी चरण के पोते हैं। चौधरी चरण को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा के बाद जयंत भावुक हैं। उन्होंने पीएम मोदी के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल जीत लिया।’ वहीं बीजेपी के साथ हाथ मिलने के मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘अब में किस मुंह से इनकार करूं।’ ऐसे में तय माना जा रहा है कि जयंत चौधरी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
पीएम मोदी ने लिखा पोस्ट
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न देने की घोषणा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।
उन्होंने आगे लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।’
















