Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के आंदोलन के समर्थन में AISA ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

आरा : भोजपुर के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारी को पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण ये 15 दिनों से लगातार आंदोलनरत हैं। परंतु बिहार की डबल इंजन की सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इस वेतन संकट के कारण कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और लगातार सरकार से वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं। पिछले वर्ष 2024 में भी सरकार ने मात्र तीन बार ही वेतन भुगतान किया था।

परिवार चलाने में हो रही परेशानियों के कारण वे मानसिक और आर्थिक दबाव में है

छात्र संगठन आइसा ने आज वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय कतिरा में इतिहास विभाग से मार्च निकाल कर पॉलिटिकल विभाग के सामने सभा किया गया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। सभा का संचालन जैन कॉलेज सचिव चंदन दास करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि होली से पहले वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो आइसा पूरे बिहार में शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान के मांग को लेकर आंदोलन करेगा। सरकार के उदासीनता के कारण विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परिवार चलाने में हो रही परेशानियों के कारण वे मानसिक और आर्थिक दबाव में है।

यह भी पढ़े : दानापुर रेलमंडल के DRM जयंत कुमार चौधरी ने आरा रेलवे स्टेशन पर किया निरीक्षण…

यह भी देखें :

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...