और ऐसे हुआ चाईनीज धागे में फंसे दो बाज का सफल रेस्क्यू

और ऐसे हुआ चाईनीज धागे में फंसे दो बाज का सफल रेस्क्यू

धनबादः जिले में प्रतिबंधित चाईनीज धागा लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। चोरी छुपे दुकानदार इसे बेचते हैं और इसका खामियाजा लोगों और अन्य जानवरो, पक्षियों को भुगतना पड़ता है। आज धनबाद वन विभाग, नगर निगम, मेनका गांधी एनिमल वेलफेयर एवं पशु-पक्षी प्रेमियों के कड़ी मशक्कत के बाद दो बाज पक्षी का सफल रेस्क्यू किया गया है।

दो दिन से पेड़ की ऊंचाई पर फंसे थे दो बाज

मालूम हो कि दो दिन से चाइनीज धागे में काफी ऊंची पेड़ पर दो बाज फंस गए थे। स्थानीय लोगों की नजर पक्षियों पर पड़ी लेकिन ऊंचाई बहुत अधिक होने के कारण रेस्क्यू आम लोग नहीं कर पा रहे थे। दो दिनों से पेड़ पर उल्टा लटके दोनों बाज जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे।

ये भी पढ़ें-और इस मामले में बड़गाईं सीआई भानू प्रताप भेजे गए जेल 

उसके पैर में चाइनीज धागे की डोर फंस गई थी जो धीरे-धीरे उसकी जिंदगी को कसती जा रही थी। इसकी खबर पक्षी प्रेमियों को लगी तब शहर के चीरागोड़ा श्मशान रोड में धनबाद का एक अनोखा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। चीरागोड़ा श्मशान रोड के राजेश बेंजामीन के मकान के अहाते में एक लिप्टस का पेड़ है जो करीब 70-80 फीट ऊंचा है।

ये भी पढ़ें-Big Breaking-रेलवे ट्रैक में चार लाश मिलने से मची सनसनी

इसी स्थान पर दोनों बाज फंसे हुए थे। नगर निगम की स्काई लिफ्ट, वन विभाग के कर्मचारी और मुहल्ले के लोगों ने चार घंटों तक काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू में कामयाबी पाई और आखिरकर बाज को चाइनीज धागे से किसी तरह छुड़ाया गया। जिसके बाद दोनों पक्षी खुले आसमान में उड़ान भर लिया।

4-5 घण्टे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

पक्षियों के मुक्त होते ही मौके पर मौजूद लोग काफी खुश हुए, खुशी का इजहार करते हुए ताली बजाकर एक दूसरे को बधाई दी। लोगों ने इसके लिए निगम, वन विभाग के रेस्क्यू कर्मियो को धन्यवाद दिया। मेनका गांधी एनिमल वेलफेयर के सदस्य राणा घोष ने कहा कि दो बाज के काफी ऊंची जगह में फंसे होने की जानकारी मिली थी।

ये भी पढ़ें-और मूर्ति विसर्जन के दौरान डूब गए दो मासूम !

मौके पर पहुंचने पर रेस्क्यू अपने टीम से सम्भव होता नहीं दिखने पर डीएफओ विकास पालीवाल और नगर आयुक्त रविराज शर्मा को फोन कर सूचना दिए। वन विभाग और निगम ने स्काई लिफ्ट वाहन भेजा जिसके बाद रेस्क्यू सभी ने शुरू किया। 4-5 घण्टे तक चले रेस्क्यू के बाद दोनों पक्षी को बचाया जा सका। पूरी टीम को धन्यवाद करते है।

Share with family and friends: