Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Bihar election 2025: राजद ने अपने उम्मीदवारों को टिकट देना किया शुरू, सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में मंथन जारी

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने प्रत्याशियों को टिकट देना शुरू कर दिया है। इस्लामपुर से पार्टी ने राकेश कुमार रोशन को टिकट दिया है। वहीं डॉ. संजीव को परबत्ता सीट से, जबकि बोगो सिंह को मटिहानी सीट से मैदान में उतारा है। लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में यह टिकट वितरण की प्रक्रिया चल रही है।Bihar election 2025: राजद उम्मीदवारों की सूचीविधानसभा सीट उम्मीदवार का नामइस्लामपुर राकेश कुमार रोशनपरबत्ता डॉ. संजीवमटिहानी बोगो सिंहसाहेबपुर कमाल ललन यादवसंदेश अरुण यादवBihar election 2025: सीट शेयरिंग पर मंथन जारी हालांकि, महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक घोषणा...

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना में 12 नवंबर को पासपोर्ट अदालत का होगा आयोजन

पटना. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा एक विशेष पासपोर्ट अदालत का आयोजन 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को किया जाएगा। यह अदालत सुबह 09:30 बजे से लेकर दोपहर 04:30 बजे तक पब्लिक हॉल, द्वितीय तल, डी-ब्लॉक, मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स, पटना-800001 में आयोजित होगी।इसको लेकर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय, पटना एवं विदेश मंत्रालय, पासपोर्ट सेवा परियोजना के माध्यम से नागरिकों को सुलभ, कुशल और समयबद्ध तरीके से सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। 12 नवंबर, 2025 को आयोजित होने वाला पासपोर्ट अदालत इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।पासपोर्ट अदालत में...

Bokaro: मां-बेटे को 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा, अब पुलिस ने कराया मुक्त

Bokaro: सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के क्वार्टर नंबर 2517 में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मां और बेटे को करीब 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर दोनों को मुक्त कराया। यह घटना संतोष कुमार महतो और उनकी मां सीता देवी की है, जो चास के बंसीडीह निवासी हैं। Bokaro: ये था विवाद थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना टेलीफोन से मिली थी। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे को बंद कमरे से मुक्त कराया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि संतोष कुमार...

पूर्णिया के विद्या विहार विद्यालय में वार्षिक अलंकरण समारोह आयोजित, पूर्व छात्र…

पूर्णिया: पूर्णिया के परोरा में स्थित विद्या विहार आवासीय विद्यालय शनिवार को वार्षिक अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। यह अवसर विद्यालय में छात्र नेतृत्व की औपचारिक स्थापना का प्रतीक था, जिसमें नए शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यार्थियों को नेतृत्व की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र और वर्तमान में दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक, 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीन प्रकाश शामिल हुए। वे विद्यालय की चौथी बैच (1999-2003) से कक्षा 10 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

उन्होंने अपनी पढ़ाई की शुरुआत रेनू हाउस से की और निकास रमन हाउस एवं शास्त्री हाउस से किया। विद्यालय पहुँचने पर उन्होंने पूरे कैंपस का भ्रमण किया, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, खेल मैदान और इनडोर हॉल, स्टेडियम, ऑडिटोरियम, क्रिकेट अकादमी, फुटबॉल अकादमी का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के मेस में भोजन और नाश्ता भी किया और अपने पुराने छात्र जीवन की यादों को ताज़ा किया।

विशेष रूप से उन्होंने अपने समय के हॉस्टल – रेनू हाउस, रमन हाउस और शास्त्री हाउस का भी भ्रमण किया। अपने पुराने कमरों को देखकर वे भावुक हो उठे और कहा कि इन दीवारों के साथ उनकी अनगिनत यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने विद्यालय के संस्थापक निदेशक स्वर्गीय के एन वासुदेवन, संस्थापक सचिव स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्रा और स्वर्गीय विजयलक्ष्मी मिश्रा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज जो भी उपलब्धियाँ हम देख रहे हैं, उनकी नींव इन्हीं महान व्यक्तित्वों ने रखी थी।

यह भी पढ़ें – फर्जी तरीके से बनाते थे आवास और अन्य प्रमाण पत्र, पुलिस ने 24 घंटे में…

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, स्वागत गीत और विद्यालय गीत के साथ हुआ। स्वागत गीत सुप्रिया मिश्रा, सत्यानंद कुमार और उनकी टीम ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन सी के झा और गोपाल झा ने किया। प्रधानाचार्य निखिल रंजन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि अलंकरण समारोह विद्यार्थियों के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह केवल जिम्मेदारी का हस्तांतरण नहीं बल्कि नेतृत्व की संस्कृति का पोषण है। उन्होंने नवनियुक्त प्रीफेक्ट्स को ईमानदारी और सेवा की भावना के साथ नेतृत्व करने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि प्रवीन प्रकाश ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण कर्म है। उन्होंने कहा कि भाग्य अवसर दे सकता है, परंतु सफलता केवल अनुशासन और परिश्रम से ही मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि नेतृत्व का अर्थ आदेश देना नहीं बल्कि स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करना है। उन्होंने अंत में कहा – कर्म ही मायने रखता है।

1 228 22Scope News

इस अवसर पर कुल 238 छात्रों को जिम्मेदारी सौंपी गई, जिनमें 14 स्कूल प्रीफेक्ट्स जो स्कूल कोर कमिटी के सदस्य हुए, 23 हाउसेज़ से 92 हाउस प्रीफेक्ट्स और कक्षा 4 से 12 तक के 132 क्लास प्रीफेक्ट्स शामिल थे। मुख्य अतिथि ने समारोह के बाद सभी शिक्षकों, हाउसमास्टर्स, सुरक्षा गार्ड, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, मेस स्टाफ और विद्यार्थियों से मिलकर अपने स्नेह और सम्मान को प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की सफलता केवल कक्षाओं या प्रयोगशालाओं से नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति से बनती है जो पूरे मन से इस संस्थान की सेवा करता है।

यह भी पढ़ें – फल्गु नदी में आई बाढ़ ने जहानाबाद में भी मचाई तबाही, विधायक ने कहा…

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक इंजीनियर आर के पॉल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों, शिक्षकगण, प्रशासनिक टीम और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। पूरे आयोजन का सफल प्रबंधन चंद्रकांत झा, डॉ गोपाल झा, रीता मिश्रा, सुप्रिया मिश्रा और कुमारी निशा झा ने किया। सभी पीटीआई शिक्षक, गाइड छात्राएँ, एनसीसी कैडेट्स, गाइड स्कूल बैंड टीम, मेंटेनेंस टीम और समस्त शिक्षक एवं स्टाफ के सहयोग की सराहना की गई।

इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि 24 अगस्त 2025 को विद्यालय में दो ऐतिहासिक उपलब्धियों का उद्घाटन होगा। बिहार का पहला वैल्यू एजुकेशन लब (Valed Initiatives के द्वारा) और कोशी-सीमांचल का पहला वर्चुअल रियलिटी लैब (Meta Book XR के द्वारा) विद्यार्थियों के लिए समर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के तीन और गौरवशाली पूर्व छात्र, जिन्होंने बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्च पदों पर योगदान दे रहे हैं, मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे।

अलंकरण समारोह 2025 केवल एक परंपरा नहीं बल्कि यह विद्यार्थियों को भविष्य के नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने का विद्यालय का संकल्प है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    बिहार की राजनीति में वैश्य समाज को नहीं दी जा रही…, गया जी में…

अंशु झा की रिपोर्ट

Related Posts

मेला देखकर लौट रहे पूर्णिया में वंदे भारत ट्रेन से कट...

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार यानी तीन अक्टूबर की सुबह पांच लोग वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गए। इसमें से...

विद्या विहार आवासीय विद्यालय में पूर्णिया में शंकराचार्य जी का आगमन

पूर्णिया : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का आज अपराह्न तीन बजे आगमन विद्या विहार आवासीय विद्यालय पूर्णिया में हुआ। विद्यालय स्थित...

पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में...

पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस ने एक ऐसे अंतर प्रांतीय साइबर ठग गिरोह का खुलासा किया है। जो फोन चुराने के बाद ग्राहकों के डिजिटल...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel