मोकामा : देश के दलित नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की प्रतिमा तोड़ दी गई। असामाजिक तत्वों ने ईंट से कूचकर प्रतिमा की नाक को क्षतिग्रस्त कर दिया है। दलित नेता की प्रतिमा तोड़ने की यह घटना मोकामा टाल क्षेत्र के चाराडीह में हुई है, जहां राम विलास पासवान की प्रतिमा स्थापित की गई थी। असामाजिक तत्वों की इस हरकत के बाद मोकामा से दिल्ली तक हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर घोसवरी प्रखंड के अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों ने चाराडीह पहुंच कर मामले की जांच की। इस घटना की प्राथमिक दर्ज की जा रही है। दलित कार्यकर्त्ता मिथिलेश पासवान की लिखित तहरीर पर पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है। दलित नेता की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने पर इलाके में रोष है।
यह भी पढ़े : कपड़े के बड़े दुकानदार से मांगी गई पांच लाख रुपए की रंगदारी…
यह भी देखें :
विकाश कुमार की रिपोर्ट