Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Bihar election 2025: राजद ने अपने उम्मीदवारों को टिकट देना किया शुरू, सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में मंथन जारी

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने प्रत्याशियों को टिकट देना शुरू कर दिया है। इस्लामपुर से पार्टी ने राकेश कुमार रोशन को टिकट दिया है। वहीं डॉ. संजीव को परबत्ता सीट से, जबकि बोगो सिंह को मटिहानी सीट से मैदान में उतारा है। लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में यह टिकट वितरण की प्रक्रिया चल रही है।Bihar election 2025: राजद उम्मीदवारों की सूचीविधानसभा सीट उम्मीदवार का नामइस्लामपुर राकेश कुमार रोशनपरबत्ता डॉ. संजीवमटिहानी बोगो सिंहसाहेबपुर कमाल ललन यादवसंदेश अरुण यादवBihar election 2025: सीट शेयरिंग पर मंथन जारी हालांकि, महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक घोषणा...

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना में 12 नवंबर को पासपोर्ट अदालत का होगा आयोजन

पटना. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा एक विशेष पासपोर्ट अदालत का आयोजन 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को किया जाएगा। यह अदालत सुबह 09:30 बजे से लेकर दोपहर 04:30 बजे तक पब्लिक हॉल, द्वितीय तल, डी-ब्लॉक, मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स, पटना-800001 में आयोजित होगी।इसको लेकर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय, पटना एवं विदेश मंत्रालय, पासपोर्ट सेवा परियोजना के माध्यम से नागरिकों को सुलभ, कुशल और समयबद्ध तरीके से सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। 12 नवंबर, 2025 को आयोजित होने वाला पासपोर्ट अदालत इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।पासपोर्ट अदालत में...

Bokaro: मां-बेटे को 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा, अब पुलिस ने कराया मुक्त

Bokaro: सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के क्वार्टर नंबर 2517 में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मां और बेटे को करीब 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर दोनों को मुक्त कराया। यह घटना संतोष कुमार महतो और उनकी मां सीता देवी की है, जो चास के बंसीडीह निवासी हैं। Bokaro: ये था विवाद थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना टेलीफोन से मिली थी। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे को बंद कमरे से मुक्त कराया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि संतोष कुमार...

Anuj Kanaujia Encounter : सरेंडर करो अंदर से गोली चली ढांय-ढांय, ऐसे मारा गया कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया…

Anuj Kanaujia Encounter : कहते हैं ना इंसान जितना भी पाप कर ले उसको इसी दुनिया में उस पाप की सजा भी मिलती है। यह कहावत यूपी के कुख्यात अपराधियों में शुमार मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया पर ठीक बैठती है। लंबे समय से कई कांडो को अंजाम देकर फरार चल रहे कुख्यात अपराधी कल देर रात जमशेदपुर में हुए पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : चोरी के सबसे बड़े गिरोह का पर्दाफाश! मास्टरमाइंड सहित 11 शातिर गिरफ्तार… 

Anuj Kanaujia Encounter : घटनास्थल में जांच करती पुलिस
Anuj Kanaujia Encounter : घटनास्थल में जांच करती पुलिस

23 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज, 2.5 लाख रुपये का था इनामी

उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधियों में शुमार मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को शनिवार को यूपी एसटीएफ और झारखंड एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया। अनुज कनौजिया पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट समेत 23 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। यूपी पुलिस ने उस पर 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वह काफी समय से फरार चल रहा था और यूपी पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत थी।

uyioyu 22Scope News

ये भी पढ़ें- Breaking : हजारीबाग के इस इलाके में अचानक आ घुसा जंगली हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत का माहौल… 

Best GPS in Jharkhand

जमशेदपुर में छुपे होने की पुलिस को मिली थी सूचना

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिक को अहम जानकारी मिली कि शूटर अनुज कनौजिया जमशेदपुर में छुपा हुआ है। खासतौर पर पिछले एक महीने से पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अनुज कनौजिया गोविंदपुर के जनता मार्केट के पास स्थित अमलता सिटी के भूमिहार सदन में रह रहा है। जिसके बाद यूपी पुलिस और झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने तीन दिनों तक इलाके की पूरी रेकी की और शनिवार की शाम को पुलिस ने उस इलाके को घेर लिया।

87lp 22Scope News

ये भी पढ़ें- Giridih : सड़क क्रॉस कर रही महिला को पिकअप वैन ने रौंदा, गंभीर… 

Anuj Kanaujia Encounter : पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा तो करने लगा फायरिंग

इसी बीच पुलिस ने पहले अनुज कनौजिया को आत्मसमर्पण करने के लिए चेतावनी दी थी और उसके घर की खिड़की से पुलिस ने माइक से सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन अनुज ने अपनी दबंगई दिखाते हुए पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। अनुज ने नाइन एमएम की दो पिस्टल से दोनों हाथों से एक के बाद एक 12-15 राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग में यूपी पुलिस के गाजीपुर एसटीएफ के डीएसपी धर्मेश कुमार शाही को बांये हाथ में कंधे के नीचे गोली लगी। उन्हें तत्काल इलाज के लिए टीएमएच (टाटा मेमोरियल अस्पताल) में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें- Dumka : बासुकीनाथ बस स्टैंड में भड़का आग का शोला, कई बसे जलकर खाक… 

67yi98 22Scope News

अनुज की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अनुज कनौजिया को गोली लग गई, और वह घटनास्थल पर ही ढेर हो गया। घटना के बाद एसएसपी किशोर कौशल समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पूरी तरह से इलाके को घेर लिया। घटनास्थल पर सर्च अभियान जारी किया गया है और पुलिस अनुज के साथियों और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई।

Anuj Kanaujia Encounter : अनुज कनौजिया के अपराधों का रहा है लंबा इतिहास

अनुज कनौजिया को मुख्तार अंसारी गैंग का खाशमखाश शूटर माना जाता था। वह यूपी के विभिन्न इलाकों में कई गंभीर अपराधों में शामिल था। हत्या, लूट, रंगदारी, और गैंगस्टर एक्ट जैसे अपराधों में उसका नाम सामने आ चुका था। यूपी में पुलिस की दबिश के बाद वह लंबे समय से फरार था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी।

ये भी पढ़ें- Bokaro : धड़ल्ले से चल रही अवैध बालू की तस्करी, बीएसएल की लापरवाही…

पुलिस की जांच के दौरान यह भी सामने आया था कि अनुज ने कुछ समय पहले भी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कई बार पुलिस को चकमा दिया था। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अनुज कनौजिया की गैंग के अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए अब विशेष ऑपरेशन चलाया जाएगा।

 

 

Related Posts

Jamshedpur: कदमा में बड़ी वारदात की साजिश नाकाम, अवैध हथियार के...

Jamshedpur: कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ चाचा-भतीजा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार,...

आदिवासी समाज ने निकाली विशाल जन आक्रोश रैली, कहा- ST में...

Jamshedpur: शहर में शुक्रवार को आदिवासी समाज की ओर से एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई। यह रैली करणडीह से प्रारंभ होकर उपायुक्त...

Fake GST Bill Case Relief: अब FIR नहीं होगी, ED को...

फर्जी GST बिल मामले में अब एफआईआर या ईडी जांच से पहले डीजीजीआई की अनुमति जरूरी होगी। टैक्स चोरी पर अब सिर्फ GST Act...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel