Monday, August 4, 2025

Related Posts

Anuj Kanaujia Encounter : सरेंडर करो अंदर से गोली चली ढांय-ढांय, ऐसे मारा गया कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया…

Anuj Kanaujia Encounter : कहते हैं ना इंसान जितना भी पाप कर ले उसको इसी दुनिया में उस पाप की सजा भी मिलती है। यह कहावत यूपी के कुख्यात अपराधियों में शुमार मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया पर ठीक बैठती है। लंबे समय से कई कांडो को अंजाम देकर फरार चल रहे कुख्यात अपराधी कल देर रात जमशेदपुर में हुए पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : चोरी के सबसे बड़े गिरोह का पर्दाफाश! मास्टरमाइंड सहित 11 शातिर गिरफ्तार… 

Anuj Kanaujia Encounter : घटनास्थल में जांच करती पुलिस
Anuj Kanaujia Encounter : घटनास्थल में जांच करती पुलिस

23 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज, 2.5 लाख रुपये का था इनामी

उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधियों में शुमार मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को शनिवार को यूपी एसटीएफ और झारखंड एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया। अनुज कनौजिया पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट समेत 23 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। यूपी पुलिस ने उस पर 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वह काफी समय से फरार चल रहा था और यूपी पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत थी।

ये भी पढ़ें- Breaking : हजारीबाग के इस इलाके में अचानक आ घुसा जंगली हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत का माहौल… 

Best GPS in Jharkhand

जमशेदपुर में छुपे होने की पुलिस को मिली थी सूचना

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिक को अहम जानकारी मिली कि शूटर अनुज कनौजिया जमशेदपुर में छुपा हुआ है। खासतौर पर पिछले एक महीने से पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अनुज कनौजिया गोविंदपुर के जनता मार्केट के पास स्थित अमलता सिटी के भूमिहार सदन में रह रहा है। जिसके बाद यूपी पुलिस और झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने तीन दिनों तक इलाके की पूरी रेकी की और शनिवार की शाम को पुलिस ने उस इलाके को घेर लिया।

ये भी पढ़ें- Giridih : सड़क क्रॉस कर रही महिला को पिकअप वैन ने रौंदा, गंभीर… 

Anuj Kanaujia Encounter : पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा तो करने लगा फायरिंग

इसी बीच पुलिस ने पहले अनुज कनौजिया को आत्मसमर्पण करने के लिए चेतावनी दी थी और उसके घर की खिड़की से पुलिस ने माइक से सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन अनुज ने अपनी दबंगई दिखाते हुए पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। अनुज ने नाइन एमएम की दो पिस्टल से दोनों हाथों से एक के बाद एक 12-15 राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग में यूपी पुलिस के गाजीपुर एसटीएफ के डीएसपी धर्मेश कुमार शाही को बांये हाथ में कंधे के नीचे गोली लगी। उन्हें तत्काल इलाज के लिए टीएमएच (टाटा मेमोरियल अस्पताल) में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें- Dumka : बासुकीनाथ बस स्टैंड में भड़का आग का शोला, कई बसे जलकर खाक… 

अनुज की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अनुज कनौजिया को गोली लग गई, और वह घटनास्थल पर ही ढेर हो गया। घटना के बाद एसएसपी किशोर कौशल समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पूरी तरह से इलाके को घेर लिया। घटनास्थल पर सर्च अभियान जारी किया गया है और पुलिस अनुज के साथियों और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई।

Anuj Kanaujia Encounter : अनुज कनौजिया के अपराधों का रहा है लंबा इतिहास

अनुज कनौजिया को मुख्तार अंसारी गैंग का खाशमखाश शूटर माना जाता था। वह यूपी के विभिन्न इलाकों में कई गंभीर अपराधों में शामिल था। हत्या, लूट, रंगदारी, और गैंगस्टर एक्ट जैसे अपराधों में उसका नाम सामने आ चुका था। यूपी में पुलिस की दबिश के बाद वह लंबे समय से फरार था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी।

ये भी पढ़ें- Bokaro : धड़ल्ले से चल रही अवैध बालू की तस्करी, बीएसएल की लापरवाही…

पुलिस की जांच के दौरान यह भी सामने आया था कि अनुज ने कुछ समय पहले भी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कई बार पुलिस को चकमा दिया था। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अनुज कनौजिया की गैंग के अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए अब विशेष ऑपरेशन चलाया जाएगा।

 

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe