24.1 C
Jharkhand
Wednesday, October 4, 2023

Greivance Redressal

spot_img

सावन की अंतिम सोमवारी पर कांवर पदयात्रा की तैयारी अंतिम चरण में, शिवभक्तों को पीले वस्त्र में शामिल होने की अपील

कोडरमाः सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर कोडरमा में निकाले जाने वाले कांवर पदयात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है। जिले की धार्मिक संगठन श्रीराम संकीर्तन मंडल की ओर से कांवर पदयात्रा का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त झुमरी तिलैया के झरनाकुंड से पवित्र जल का उठाव कर 12 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद कोडरमा के ध्वजाधारी धाम पहुंचते हैं और 777 सीढ़ी चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।

कंवर पदयात्रा में होता है हजारों शिवभक्तों का जुटान

पिछले 24 सालों से यह सिलसिला अनवरत जारी है। झरनाकुंड के अलावे ध्वजाधारी धाम में साफ सफाई की जा रही है, साथ ही श्रीराम संकीर्तन मंडल की ओर से विभिन्न धार्मिक संगठन और स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों के साथ एक बैठक भी की गई, जिसमें कांवर पदयात्रा के दौरान व्यवस्थाओं और तैयारी को लेकर चर्चा की गई। कंवर पदयात्रा में कोडरमा समेत आसपास के हजारों शिवभक्तों का जुटान होता है।

शिवभक्तों को पीले वस्त्र में शामिल होने की अपील

मंडल के सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि कांवर पदयात्रा की तैयारी को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं और जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, कोडरमा पुलिस, फायर ब्रिगेड सभी ने इस पदयात्रा में सहयोग करने का वादा किया है। वही समिति के पूर्व अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि कांवर पदयात्रा का यह 24वां साल है. इसे एतिहासिक बनाने की जोरों पर है. उन्होंने शिव भक्तों को पीले वस्त्र में शामिल होने की अपील की है.

रिपोर्टः अमित कुमार

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles