Bihar में पहली बार होगा ‘एशिया रग्बी अंडर 20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025’। रग्बी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच हुआ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर। राजगीर में 9 और 10 अगस्त 2025 को होने वाला है आयोजन। 8 महिला और 8 पुरुष की टीमें लेंगी हिस्सा। हांगकांग चीन, थाईलैंड, मलेशिया, चीनी ताइपे, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका और किर्गिस्तान जैसे प्रमुख एशियाई रग्बी देशों के इस टूर्नामेंट में भाग लेने की है उम्मीद। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण और रग्बी इंडिया के महासचिव जेरॉल्ड प्रभु ने किया समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
पटना: Bihar पहली बार ‘एशिया रग्बी अंडर 20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025’ की मेजबानी करेगा। राजगीर में 9 और 10 अगस्त को होने वाली इस चैंपियनशिप के आयोजन के लिए आज पाटलिपुत्र खेल परिसर में रग्बी इंडिया और Bihar राज्य खेल प्राधिकरण के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।
Bihar सरकार के प्रतिनिधि के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण और रग्बी इंडिया के महासचिव जेरॉल्ड प्रभु ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर Bihar राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी, रग्बी इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अंकुश अरोड़ा, बिहार रग्बी एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योति सहित रग्बी प्रशिक्षक और खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।
रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि Bihar में पहली बार एशिया रग्बी अंडर 20 सेवेन्स चैंपियनशिप का आयोजन होना बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है और इसकी मेजबानी का अवसर देने के लिए रग्बी इंडिया को बहुत बहुत धन्यावाद है। Bihar के खिलाड़ी भी रग्बी में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते हुए बहुत तेजी से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। अभी हाल ही में नेशनल गेम्स में बिहार की महिला टीम रजत पदक जीता है और कुछ दिनों पहले संपन्न हुए स्कूल गेम्स में Bihar की बालिका और बालक दोनों टीमों ने जूनियर,सब जूनियर और सीनियर सभी वर्गों में चैम्पियनशिप जीत कर रग्बी में अपना परचम लहराया है।
विविध सांस्कृतिक रंगों से सजा Patna, संगीत और नृत्य के मंच पर Bihar बना देश की संस्कृति का संगम
पिछले तीन वर्षो में Bihar की बॉयज और गर्ल्स रग्बी टीम ने नेशनल स्कूल गेम्स, नेशनल गेम्स और रग्बी सीनियर में कुल 21 स्वर्ण और 5 रजत पदक जीते हैं। यह Bihar में रग्बी के प्रति खिलाडियों की रुचि और जुनून को दिखाता है। राष्ट्रीय स्तर पर रग्बी ने ही खेल के क्षेत्र में बिहार की पहचान सुदृढ़ की है। रग्बी Bihar की प्राथमिकता वाली 14 खेलों में शामिल है। वैसे तो सरकार हर खेल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है मगर जिस खेल में मेडल जीतने की संभावना ज्यादा होती है या जिसमें बिहार के खिलाड़ी मेडल जीतते हैं उसपर विशेष ध्यान दिया जाता है क्योंकि मेडल तो मेडल होता है चाहे वो जिस खेल से आए।
शंकरण ने कहा कि Bihar लगातार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर रहा है,अभी हाल ही में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ था और 20 से 25 मार्च तक यह प्रतियोगिता पटना में हो रही है। अभी महिला कबड्डी विश्व कप और हीरो एशिया कप हॉकी भी राजगीर में होने वाला है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स भी मई में यहां होने वाला है। सरकार के निरंतर सहयोग और प्रयास से खेल के क्षेत्र में बिहार नई ऊंचाईयों को छूने के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छवि को और सुदृढ़ करने में सफल रहा है।
रग्बी इंडिया के महासचिव जेरॉल्ड प्रभु ने कहा कि खेल के क्षेत्र में बिहार की बढती ख्याति और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों को सफलतापूर्वक आयोजन करने की बिहार की क्षमता और कुशलता को देख कर रग्बी इंडिया ने ये टूर्नामेंट बिहार में कराने का निर्णय लिया है और ये हमारे लिए भी बहुत खुशी और गर्व की बात है।
राजधानी Patna में जल्द ही खत्म होगा जाम का झाम, नीतीश सरकार ने बना लिया मास्टरप्लान
रग्बी में Bihar के खिलाड़ी निरंतर अच्छा कर रहे हैं और इनमें राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी क्षमता और योग्यता है। बिहार में बुनियादी स्तर पर ही प्रतिभा का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण के द्वारा राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रुप में तैयार किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय और दूसरे प्रदेशों के लिए प्रेरणादायक कदम है।
आगे उन्होंने बताया कि राजगीर में 9 और 10 अगस्त 2025 को एशिया रग्बी अंडर 20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025′ का आयोजन होने वाला है। यह Bihar में पहली बार हो रहा है। इसमें महिला की 8 और पुरुष की 8 टीमें हिस्सा लेंगीं। हांगकांग चीन, थाईलैंड, मलेशिया, चीनी ताइपे, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका और किर्गिस्तान, नेपाल जैसे प्रमुख एशियाई रग्बी देशों के इस टूर्नामेंट में भाग लेने की है उम्मीद है। एशिया में कुल 32 देश रग्बी खेलते हैं और रैंकिंग में प्रथम आठ स्थान पर रहने वाले देश ही इस प्रतियोगिता में खेलते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- राजधानी Patna में जल्द ही खत्म होगा जाम का झाम, नीतीश सरकार ने बना लिया मास्टरप्लान
Highlights