एटीएस की टीम ने चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया 

रामगढ़: गिरफ्तार अपराधियों ने रामगढ़ जिला के एक उप मुखिया एक मसाला कारोबारी और एक टीवीएस शोरूम के संचालक की हत्या करने की योजना बना रखी थी और घटना को इसी सप्ताह अंजाम देने वाले थे

गिरफ्तार अपराधियों ने लातेहार जिला के बालूमाथ के एक कोयला कारोबारी की भी हत्या की योजना बना रखी थी

झारखंड एटीएस की टीम ने रामगढ़ और लातेहार जिला पुलिस के  सहयोग से रांची जिला के दो कुख्यात अपराधियों रुद्र महतो गिरोह के सरगना रंजन उर्फ बारूद उर्फ रूद्र महतो उर्फ सत्य और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है ।

लातेहार जिला के अभिमन्यु साव और रामगढ़ जिला के पतरातू से दीपक कुमार महतो को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से चार लोगों की जान जान से बच गई है।

Share with family and friends: