दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया ने खोए 4 विकेट, जीत अभी तनिक दूर

डिजिटल डेस्क : दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया ने खोए 4 विकेट, जीत अभी तनिक दूर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले यानी पांचवे टेस्ट मैच की आखिरी पारी में जीत के लिए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही आस्ट्रेलियाई टीम के 4 विकेट गिर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया को 104 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। उन्हें जीत के लिए अभी भी 58 रन की जरूरत है। सिराज ने उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। ख्वाजा 41 रन बना सके। फिलहाल ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर क्रीज पर हैं।

लंच ब्रेक तक आस्ट्रेलिया ने बना लिए थे 3 विकेट पर 71 रन

इससे पहले तीसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में आक्रामक शुरुआत की। बुमराह की गैरमौजूदगी में उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास ने 23 गेंद में 39 रन की साझेदारी की।

सिडनी टेस्ट
सिडनी टेस्ट

इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने कोंस्टास को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कोंस्टास 17 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। फिर प्रसिद्ध ने लाबुशेन (6) और स्टीव स्मिथ (4) को भी आउट किया।

सिडनी टेस्ट
सिडनी टेस्ट

सिडनी टेस्ट में भारत की दूसरी पारी 157 रनों के स्कोर पर हुई खत्म, आस्ट्रेलिया को 162 का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिडनी टेस्ट में भारत ने 162 रन का लक्ष्य रखा है। भारत की दूसरी पारी आज 157 रन पर सिमट गई थी और पहली पारी के चार रन की बढ़त को मिलाकर कुल 161 रन की लीड ली थी। भारत ने आज 16 रन बनाने में बाकी बचे चार विकेट गंवा दिए थे। आज भारत ने छह विकेट पर 141 रन से आगे खेलना शुरू किया और 16 रन बनाने में बाकी चार विकेट गंवा दिए।

रवींद्र जडेजा (13) और वॉशिंगटन सुंदर (12) को कमिंस ने पवेलियन भेजा। वहीं, मोहम्मद सिराज (4) और जसप्रीत बुमराह (0) को स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन भेजा। बोलैंड ने कुल छह विकेट झटके। वहीं, कमिंस को तीन विकेट मिले। ब्यू वेबस्टर को एक विकेट मिला।

सिडनी टेस्ट
सिडनी टेस्ट

सिडनी टेस्ट में भारत की दूसरी पारी का ब्योरा एकनजर में …

दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े थे। राहुल 13 रन बनाकर और यशस्वी 22 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने। शुभमन गिल 13 रन बनाकर वेबस्टार का शिकार बने। विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छूने के प्रयास में स्लिप में कैच आउट हुए। वह छह रन बना सके।

बोलैंड ने एक बार फिर कोहली का शिकार किया। पंत ने 33 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन की साहसिक पारी खेली। वहीं, नीतीश रेड्डी लगातार तीसरी पारी में फेल रहे। वह चार रन बना सके। तीसरे दिन पहले सत्र में 20.5 ओवर का खेल हुआ और 87 रन बने और सात विकेट गिरे। इनमें भारत के चार और ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट शामिल रहे।

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img