आरा/सासाराम/बेगूसराय/नवादा/बेतिया/खगड़िया : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज यानी 14 अप्रैल को 135वीं जयंती मनायी जा रही है। देश सहित पूरे बिहार में बाबा साहेबी की जयंती मनायी जा रही है। देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहेब की जयंती के मौके पर उनके तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी है। साथ ही बिहार के भोजपुर, सासाराम, नवादा, बेतिया, खगड़िया और बेगूसराय में भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी जा रही है। साथ ही कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
Highlights
भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर आरा के DM सहित अन्य अधिकारियों ने किया माल्यार्पण
आरा के कलेक्ट्रेट ऑफिस के बगल में भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया और डीडीसी सहित कई अधिकारियों ने भीमराव अंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। भोजपुर डीएम सहित कई अधिकारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर माल्यार्पण किया और अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम किया गया।
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
अंबेडकर सेवा समिति द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह संस्था के सचिव यशवन्त नारायण के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। जिसका संचालन अध्यक्ष अभय विश्वास भट्ट ने किया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी, भाजपा नेता संतोष पांडेय, हम सेकुलर के प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता कार्यक्रम संयोजक गिरधारी सिंह, रालोमो के प्रदेश सचिव सह संस्थान के कार्यक्रम प्रभारी सुनील पाठक, भाजपा नेता शम्भू चौरसिया, युवा जदयू नेता कार्यक्रम सह प्रभारी अंशु सिंह सिकरिवाल, सौदागर बिंद, भाजपा नेता अजय गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता संजय राय और शिवानंद पासवान की प्रमुख भूमिका रही।

एक स्वर में डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें किया नमन
आपको बता दें कि सबसे पहले उपस्थित साथियों ने एक स्वर में डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उसके बाद बाबा साहब अमर रहे, भारत माता की जय, संविधान निर्माता अमर रहे। वंदे मातरम के जयघोष के साथ झंडे, ढोल नगाड़े के साथ भव्य शोभायात्रा अंबेडकर प्रतिमा स्थल रमना मैदान आरा से निकाली गई। जिसमें सैकड़ों युवा साथी, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने कहा कि भारत के संविधान के शिल्पकार डॉ. अम्बेडकर भारत के महारत्न और वीर सपूत थे। आज उनको याद कर हम सभी गौरवान्वित हो रहे है। अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से सभी वर्ग धर्म को सम्मान देने का काम किया है।
यह भी देखें :
आज लोग वोट के चक्कर में सभी को बांटने का काम कर रहे हैं
वहीं अन्य वक्ताओं ने भी उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से एकजुट रहने का अपील किया है। वक्ताओं ने कहा कि आज लोग वोट के चक्कर में सभी को बांटने का काम कर रहे हैं लेकिन संविधान ने हम सभी को एकजुट रहने का संदेश दिया है। हम सब आज के दिन शपथ लेते हैं कि भारत माता की सेवा में हम सभी हमेसा एकजुट रहेंगे। वहीं सचिव यशवन्त नारायण ने कहा कि आज कुछेक लोग अंबेडकर को जाति में बांटने का प्रयास कर रहे हैं। जिसका हम सब लोग ने इस मिथक को तोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि महापुरुष को किसी एक वर्ग में बांटना गलत है। भगवा झंडे पर अंबेडकर की प्रतिमा लगा हुआ झंडे एवं पट्टे के साथ सैकड़ों युवा साथी इस कार्यक्रम के सहभागी रहे। सभी के गले में मैं भी हूं अम्बेडकर लिखे पट्टे थे। सभी ने भारत की संविधान की रक्षा एवं पालन करने के संकल्प को दोहराया।
शहर में बाबा साहब अमर रहे, भारत माता की जय के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा
वहीं भव्य शोभायात्रा अंबेडकर प्रतिमा स्थल रमना मैदान से निकलकर नागरिक प्रचारिणी, बाबू बाजार मोड़, शहीद भवन और रेडक्रॉस होते हुए अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर आकर अम्बेडकर अमर रहे। भारत माता की जय के जयघोष के साथ सम्पन्न हुआ। धन्यवद् ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी सुनील पाठक एवं समापन की घोषणा कुमार विजय ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में नितीश कुशवाहा, कृष्णा कुमार प्रसाद, अमरेंद्र मोहन पाठक, संजय राय, कुमार विजय, नीरज सिंह, महेंद्र राम, कृष्णा पासवान और पंकज सिंह समेत कई लोग थे।
पूर्व MLA ललन पासवान ने बाबा साहब की जयंती पर उनके सम्मान में निकाला जुलूस
सासाराम में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता पूर्व विधायक ललन पासवान ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके सम्मान में जुलूस निकाला। तकिया बाजार के अंबेडकर छात्रावास से यह जुलूस निकालकर नगर का भ्रमण करते हुए समाहरणाल पहुंचा। जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बाद में पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अंबेडकर जी के सपनों को पूरा करने में लगे हैं। बाबा साहब अंत्योदय की बात करते थे और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अंतोदय में लगे हुए हैं। समाज के अंतिम पायदान पर जो लोग हैं, वैसे हसीए पर रह रहे लोगों को मुख्य धारा में लाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफल रहे हैं। ऐसे में आज बाबा साहब के लोगों को राजनीतिक रूप से जागृत होने की जरूरत है और यह जागृति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से हो रहा है। बता दे की जुलूस के दौरान विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए।

बेगूसराय में जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में मनायी गई बाबा साहेब की जयंती
बेगूसराय जिला जनता दल यूनाइटेड (JDU) कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सदर प्रखंड अध्यक्ष अवध शर्मा नागर व जिला युवाध्यक्ष पंकज राय की अध्यक्षता में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती पर उनते तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। इस अवसर पर जदयू जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि बाबा साहेब किसी एक जाति समुदाय के नहीं बल्कि सभी वर्गों के लिए आदर्श थे। हमारी पार्टी उनके आदर्शों पर बताए हुए मार्गो पर चल रही है।

CM नीतीश कुमार सभी वर्गों को लेकर चलने का किया है काम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार 20 वर्षो सेउनके आदर्श पर चलकर पिछड़ा, अतिपिछड़ा, महिला एवं अनुसूचित वर्ग के लोगों को अधिकार दिलाने के लिए उनके पद चिन्हों पर चलकर बिहार के हर क्षेत्र और हर सेक्टर में विकास कर रहे हैं। आज इस जयंती के संध्या पर पार्टी के साथी नेतागण ब बाबा साहेब के विचारों को मानने वाले साथी संध्या में अपने-अपने घर पर दीप जलाकर दीपोत्सव के रूप इस जयंती को महोत्सव के रूप में मनाएगी। इस अवसर पर उपस्थित युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस कुमार पप्पू, युवा नगर अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, जदयू नेता बबलू पासवान, युवा महासचिव आदित्य कुमार अनमोल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर पासवान, सिकंदर महतो और दयानंद शर्मा सहित जदयू के साथी जयंती समारोह शामिल रहे।
नवादा सांसद और जिलाधिकारी ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
नवादा शहर के अंबेडकर पार्क में आज 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में नवादा सांसद विवेक ठाकुर और जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सांसद ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को हम लोगों को मानना है और वंचित समाज को आगे बढ़ाना है। बता दें कि देश भर में हर साल बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है। डॉ. भीमराव अंबेडकर जिन्हें बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। भारत में उनकी कड़ी मेहनत और योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है।
भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन संघर्षपूर्ण रहा – MP विवेक ठाकुर
सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन संघर्षपूर्ण रहा। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर एक राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, दार्शनिक, मानवविज्ञानी और समाज सुधारक थे, जिन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाकर दलित समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। डॉ. अंबेडकर शिक्षा के माध्यम से समाज के कमजोर, मजदूर और महिला वर्ग को सशक्त बनाना चाहते थे। अंबेडकर के एक प्रबल अनुयायी और एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने 14 अप्रैल 1928 को पुणे में पहली बार डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को मनाने की परंपरा शुरू की और तब से भारत में हर साल 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश के रूप में अंबेडकर जयंती मनाई जाती है।

बाबा साहेब को सदन विधायक विभा देवी ने भी किया नमन
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को सदर विधायक विभा देवी ने नगर के अंबेडकर पुस्तकालय स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा राजवंशी एवं उपाध्यक्ष निशा चौधरी समेत सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इन सबों ने जय भीम के नारे लगाते हुए माल्यार्पण किया। इसी कड़ी में विधायक का कारवां डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास पहुंचा जहां पूर्व नियोजित अंबेडकर जयंती समारोह को विधायक ने संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के आदर्शो और सिद्धांतों पर चलकर ही एक बेहतर राष्ट्र और समाज का निर्माण किया जा सकता है। पुष्पा राजवंशी ने कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा और दलित वर्ग को बेहतर जिंदगी देने में डॉ. अंबेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
निशा चौधरी ने भी अपने संबोधन में अंबेडकर के अवदानों को किया याद
निशा चौधरी ने भी अपने संबोधन में अंबेडकर के अवदानों को याद किया। समारोह की अध्यक्षता जिला कल्याण पदाधिकारी ने की जबकि संचालन समाजसेवी रविशंकर ने किया। विधायक विभा देवी के कार्यालय प्रभारी ने बताया कि अंबेडकर जयंती को लेकर विधायक विभा देवी का दौरा विगत एक सप्ताह से दलित बस्तियों में हो रहा है जहां विकास योजनाओं को चिन्हित कर स्वीकृति प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि नारदीगंज प्रखण्ड के पेश और हड़िया पंचायत में आधा दर्जन गांव चिन्हित किए गए हैं जहां पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पेयजल की गंभीर समस्या है।
बाबा साहब की जयंती पर बेतिया जिला प्रशासन द्वारा दी गई श्रद्धांजलि, किया गया नमन
देश के संविधान निर्माता, समाज सुधारक, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 134 वी जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें श्रंद्धाजलि दी गई और उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर समाहरणालय परिसर अवस्थित उनके प्रतिमा पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, अपर समाहर्ता (राजस्व) राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच कुमार रविंद्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक, डीआरडीए अरुण प्रकाश, जिला कल्याण पदाधिकारी, मो. असलम अली, जिला भूअर्जन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी और जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी गई। बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। उनके योगदान से सभी को प्रेरणा लेते हुए समाज में अपना योगदान देना चाहिए।

खगड़िया में RJD पार्टी की तरफ से मनायी गई भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती
खगड़िया में राजद पार्टी के द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में राजद कार्यालय से गाजे बाजे के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नारा लगाते हुए बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन पहुंचकर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया।
यह भी पढ़े : बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर Bhojpur में निकाली जाएगी शोभायात्रा, विभिन्न दलों एवं…
नेहा गुप्ता, सलाउद्दीन, अनिल कुमार, दीपक कुमार, राजीव कुमार और अजय शास्त्री की रिपोर्ट