पटना: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के भारत पर्यटन पटना ने आर पी एस ट्रैवलस पटना, पर्यटन स्टेकहोल्डर्स और दून पब्लिक स्कूल के युवा पर्यटन क्लब के छात्रों के सहयोग से भारत सरकार के “स्वच्छता ही सेवा – 2024” अभियान के तहत् मंगलवार को मरीन ड्राइव, गंगा पथ पटना, बिहार में “स्वच्छता अभियान” का चलाया।
स्वच्छता अभियान में स्थानीय पर्यटन हितधारकों और युवा टूरिज्म क्लब के सदस्यों और भारत सरकार के अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पटना के मरीन ड्राइव पर्यटक स्थल पर स्वच्छता गतिविधियों का प्रदर्शन किया, जिसका उद्देश्य पर्यटकों, आगंतुकों और नागरिकों के बीच पर्यटन और स्वच्छता जागरूकता दोनों को बढ़ावा देना था।
इस कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों ने पर्यटन प्रचार के तहत स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता पैदा करने के लिए गंगा नदी तट पर स्वच्छता गतिविधियां कीं जिसमे पर्यटन विभाग भारत सरकार के पर्यटन अधिकारी अजीत लाल, आर पी एस ट्रेवल्स, पटना के गोखलेश कुमार चीकू, दून पब्लिक स्कूल के टीचर्स और अन्य पर्यटन सहभागियों का काफी योगदान रहा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- RJD MLA ने हथौड़ा से तोड़ा स्मार्ट तो डिप्टी सीएम ने कहा…
Bharat Paryatan Patna Bharat Paryatan Patna
Bharat Paryatan Patna