आरा : अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ भोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जगदीशपुर थाना अंतर्गत बरामद गांजा के संबंध में पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज द्वारा जगदीशपुर में पुलिस की सफलता को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का जानकारी दी। जगदीशपुर थानांतर्गत 123.11 किलोग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक मोबाइल एवं 1,19,480 रुपए के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
नव वर्ष को लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति
नव वर्ष के अवसर पर भोजपुर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। इसके अलावा, डायल-112 24 घंटे कार्यरत रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे नववर्ष का स्वागत शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से करें और किसी भी अव्यवस्था से बचें।
यह भी पढ़े : BPSC छात्रों के समर्थन में आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा ने आरा में रोकी ट्रेन
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट