पटना: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है बिहार पुलिस के मामले में। बिहार के सुपर कॉप कहे जाने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा बुधवार को स्वीकार कर लिया गया है। आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है।
Highlights
मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस डिविजन ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुपर कॉप शिवदीप लांडे का इस्तीफा सोमवार 13 जनवरी को स्वीकार कर लिया है। बता दें कि आईपीएस शिवदीप ने लांडे पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी का पदभार ग्रहण करने के दो सप्ताह बाद ही 19 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था।
इस मामले की जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी और कहा था कि वे पुलिस सेवा छोड़ने के बाद बिहार में रहते हुए बिहार की सेवा करना चाहते हैं। बता दें कि शिवदीप लांडे के इस्तीफा देने के बाद उन्हें प्रशिक्षण का आईजी बनाया गया था और तब से उस पद पर हैं लेकिन अब उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Lalu के भोज में जाना चाहते हैं दिलीप जायसवाल, सीएम नीतीश को लेकर कहा…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
IPS IPS IPS