वाराणसी : Big Breaking – शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती बोले – पीएम मोदी बहुत अच्छे नेता, सनातन धर्म वैज्ञानिक। रविवार को वाराणसी में आरजे शर्करा नेत्र अस्पताल के शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर कांची कोटिपुरम के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती ने सराहना की।
शंकराचार्य बोले – ‘ईश्वर कृपा से अच्छे नेता मिलते हैं। नरेंद्र दामोदर दास मोदी भी ईश्वर की कृपा और अनुशासन से प्रजा के हित में काम कर रहे हैं। सबके कल्याण के लिए बहुत सुंदर काम हो रहा है। तमिलनाडु समेत सभी राज्यों को उदारपूर्वक अनुदान दे रहे हैं।
140 करोड़ जनसंख्या के इस देश में महामारी के समय भी पीएम मोदी जी ने सबको अन्न खिलाया। सामान्य लोगों की दिक्कत को वो जानते हैं। लोगों के कष्ट को दूर करने के लिए अपने अनुभव से मेहनत में लगे हैं’।
शंकराचार्य बोले – वैज्ञानिक है सनातन धर्म और संस्कृति, देश के देव भक्ति जरूरी
शंकरारार्चय विजयेंद्र सरस्वती ने आगे कहा कि – ‘सनातन धर्म वैज्ञानिक है। यह विज्ञान, विश्वास, विद्या और विकास भी है। पीएम मोदी के द्वारा बहुत अच्छा काम हो रहा है। विद्या, वैद्य और वेद तीनों का संगम होना जरूरी है।
वैभव और शांति के लिए भव्यता और दिव्यता जरूरी है। पीएम मोदी अपने प्रजा के कल्याणकारी योजनाओं को साकार कर रहे है। धर्म और संस्कृति का विकास भी भारत के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है।
यूपी में उनके साथी अपने योगी जी शांति के लिए काम कर रहे हैं। वैसा काम होने से भारत विश्व शांति में आगे होगा। महाकुंभ 2025 आप प्रयागराज यूपी में करने जा रहे हैं।
प्रवासी भारत से निवासी भारत का भी आयोजन हो। शंकराचार्य के चारों पीठों के उद्धार पर भी काम हो। धर्म की जय, अधर्म का विनाश हो, प्राणियों में सद्भाव हो, विश्व कल्याण हो। हर हर महादेव…’।
पीएम मोदी और सीएम योगी को सराहते हुए बोले शंकराचार्य- समाज को चाहिए ऐसे अच्छे नेता..
शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती ने आगे पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की खुलकर सराहना की। शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती बोले – ‘…आज अच्छा पर्वकाल है। इसमें विश्वनाथ जी सबको अनुग्रह देते हैं। इस पवित्र धरती पर आज नेत्रोत्सव का कार्यक्रम है।
कोयंबटूर से शुरू हुआ यह छोटा कार्यक्रम 16 शहरों में चल रहा है और सत्रहवां वाराणसी में शुरू हुआ है। पीएम मोदी ने जी ने कहा कि था यूपी में भी यह हो। एक कानपुर में और दूसरा यहां वाराणसी में। अपने देश में प्रगति हो रहा है और उसका कारण है कि हमे बहुत अच्छा नेता मिले है।
समाज को बहुत अच्छा नेता भी चाहिए जो सबको जोड़े। विश्व में हमारा जो सबसे बड़ा प्रजातंत्र है, जनराज्य है, उसमें बहुत उदार और कठिन विषय भी है कि अच्छे नेता मिलें।
नरेंद्र दामोदर दास मोदी का सोमनाथ से काम शुरू हुआ। फिर केदारनाथ जी में भी सेवा की। जब वे सीएम थे तब भी केदारनाथ जी में प्राकृतिक आपदा के दौरान पहुंचे थे। देशभक्ति के साथ दैव-भक्ति भी चाहिए। विश्वगुरू होने के लिए भी भारत के लिए प्रार्थना करना’।