अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार में भाजपा करेगी कई कार्यक्रम
पटना: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिहार भाजपा प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस मौके पर बिहार भाजपा प्रत्येक मंडल में योग शिविर आयोजित करेगा। प्रदेश मंत्री और कार्यक्रम प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर पार्टी द्वारा प्रत्येक मंडल पर कम से कम एक योग शिविर आयोजित किया जाएगा।
योग प्रशिक्षको एवं योग को बढावा देने वाले व्यक्तियों व संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तर पर एक योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा इस कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि अवश्य रूप से भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के अलावा सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे शिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्थाओं इत्यादि द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी पार्टी के जनप्रतिनिधियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
योग शिविर के कार्यक्रम में समाज में प्रभुत्व रखने वाले व्यक्तियों, कलाकारों, खेल जगत के व्यक्तियों तथा जनप्रतिनिधियों इत्यादि का वीडियो एवं फोटो भी अधिक से अधिक प्रचारित एवं प्रसारित भी किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर जिला प्रभारी एवं सह-प्रभारी, मंडल स्तर पर कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति कर दी गई है। इसमें प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र और कार्यालय मंत्री प्रवीण चंद्र राय पटेल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों से 21 दिसम्बर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों के समर्थन से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की थी। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष योग के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को श्रीनगर में योग दिवस के कार्यक्रम में रहेंगे।
बिहार में 24 घंटे में गई 8 की जान, अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Bihar BJP Bihar BJP Bihar BJP
Bihar BJP