2 अक्टूबर से ‘मेरा प्रखंड मेरा गौरव’ की पहल करने जा रही है बिहार सरकार

2 अक्टूबर से 'मेरा प्रखंड मेरा गौरव' की पहल करने जा रही है बिहार सरकार

पटना : बिहार सरकार की तरफ से मंत्री नीतीश मिश्रा और पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने आज सूचना विभाग में प्रेसवार्ता की। मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री नीतीश मिश्रा ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार आगामी दो अक्टूबर से ‘मेरा प्रखंड मेरा गौरव’ के तहत हर स्थान और गांव के गौरव को आगे लाने की पहल करने जा रही है। जैसे-जैसे हमारे यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी तो हमको अच्छी सुविधा देने की पहल के तहत होटल को चरणबद्ध तरीके से बेहतर किया जा रहा है।पुनौरा धाम (मां सीता जन्म स्थल) के विकास के लिए सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिला प्रशासन के साथ समन्वय करके विभिन्न मेला की सुव्यवस्था देकर एक बेहतर बिहार की छवि को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। श्रावणी मेला, पितृपक्ष मेला और सोनपुर मेला सहित कई क्षेत्रों में लगने वाले बड़े मेला के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

वहीं पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि पर्यटन क्षेत्रों से जुड़े सभी निवेशकों को बिहार पर्यटन निति-2023 के द्वारा पर्यटन प्रोत्साहन के तहत आकर्षित करने का कई नए प्रावधान किए गए। मुख्यमंत्री होमस्टे/बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना- 2024 के तहत 15 जिलों में 29 पर्यटन स्थलों पर लागू किया गया। इसमें लोग अपने घर में पर्यटकों को गेस्ट के रूप में ठहराकर आय कर सकते हैं। इसके लिए होटल टैक्स सहित अन्य छूट का प्रावधान है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर आधुनिक विपणन तकनीकी का उपयोग प्रचार-प्रसार करने हेतु बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति -2024 को लागू किया गया।

यह भी देखें :

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं प्रदेशवासियों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार टूर ऑपरेटर, ट्रेनों एजेंसी एवं होटल संचालक प्रोत्साहन योजना- 2024 का क्रियान्वयन किया गया। पटना में पीपीपी मोड़ पर तीन पांच सितारा होटल का निर्माण होने जा रहा है। बिहार के पर्यटन प्रोत्साहन हेतु कई प्रतियोगिता कराया जा रहा है। कंटेंट राइटिंग प्रतियोगिता, मेरा प्रखंड मेरा गौरव, बिहार पर्यटन एक उन्फ्लुएंलर नजर से प्रतियोगिता कराई जा रही है। एडवेंचर टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म सेन्टर, थीम पार्क और रूरल टूरिज्म के बढ़ोत्तरियां हेतु इन्सेंटीव देने का प्रावधान लागू किया गया है। वहीं रोहतासगढ़ किला के रोपवे निर्माण में बाधा समाप्त हो गई है। केंद्र सरकार स्थित वन विभाग से एनओसी प्राप्त हो गई है। इसकी निर्माण एजेंसी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दी गई है। बहुत जल्द रोहतासगढ़ किला रोप-वे के साथ ही मां मुंडेश्वरी धाम पर ‘रोप-वे’ जल्द बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़े : गन्ना मंत्री ने कहा- बिहार में जल्द शुरू होगी 11 चीनी मिल

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: