मोकामा विधायक नीलम देवी और गोपालगंज विधायक कुसुम देवी को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ
पटना : नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ- बिहार के मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में
निर्वाचित दो नए विधायकों को विधानसभा में मंगलवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने दोनों महिला विधायकों नीलम देवी और कुसुम देवी को
विधानसभा की सदस्यता दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत कई अन्य मंत्रिमंडल सदस्य मौजूद रहे.
इसी के साथ अब बिहार विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या 26 से बढ़कर 28 हो गई है.


जानिए शपथ के बाद क्या बोलीं नीलम देवी और कुसुम देवी ?
इस दौरान अनंत सिंह की पत्नी और मोकामा विधायक नीलम देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोकामा के लोगों ने एक बार फिर से विश्वास जताया है. वह मोकामा के इलाके की समस्याओं को विधानसभा के पटल पर रखेंगी ताकि उसका निदान हो. सदन में जनता के सवालों को उठाएंगे. जनता की जो भी समस्या है उस पर हम सरकार से बात करेंगे.


वहीं गोपालगंज की नवनिर्वाचित कुसुम देवी ने कहा कि जनता के सवालों को मैं सदन में रखूंगी. मेरे पति जो काम अधूरा छोड़ कर गए हैं उनको पूरा करने की काम करूंगी. ये विकास की जीत है, यह जनता की जीत है. जो भी काम करूंगी वह जनता के लिए करूंगी.


नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ: नीलम देवी और कुसुम देवी ने लहराया जीत का परचम
बता दें कि मोकामा में आरजेडी की नीलम देवी ने जीत हासिल की थी, जबकि गोपालगंज में बीजेपी की कुसुम देवी ने जीत का परचम लहराया था. हाल ही में हुए उपचुनाव में मोकामा से राजद उम्मीदवार अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बड़े अंतर से अपने करीबी उम्मीदवार बीजेपी की सोनम देवी को हराया था. नीलम देवी ने बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हरायी थी. वहीं बीजेपी ने अपनी गोपालगंज सीट बचाने में कामयाब रही थी. यहां कांटे की टक्कर में बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने राजद के मोहन गुप्ता को करीब 2 हजार मतों से हराया था.
रिपोर्ट: राजीव कमल
Highlights