दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
पटना : आज सुबह-सुबह पटना महिला थाना परिसर रण क्षेत्र बन गया. पटना के महिला थाने के बाहर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला थाना के बाहर महिला और पुरुष एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं इस हंगामे के बीच पूरा इलाक़ा रण क्षेत्र बना रहा.
सूचना मिलने के बाद वहां पुलिस पहुंची और पुलिस ने तत्काल मामले को शांत कराया. पूरे मामले के पीछे ससुराल और मायके पक्ष के बीच विवाद बताया जा रहा है. इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. विवाद यह है कि ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के लोग आपसी विवाद निपटाने के लिए महिला थाना पहुंचे थे, लेकिन थाने के बाहर दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद महिला थाना परिसर में जमकर मारपीट हुई.
रिपोर्ट: शक्ति