Bihar की ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई’ थी बहुरिया, श्रद्धांजलि सभा में जुटे कई दिग्गज

Bihar

पटना: बिहार की वीरांगना ‘लक्ष्मीबाई’ के नाम से मशहूर पूर्व विधायिका स्वतंत्रता सेनानी स्व बहुरिया रामस्वरुपा देवी की 70वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। दारोगा राय पथ स्थित भारत सेवक समाज कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में न्यूज़ 22स्कोप के बिहार संपादक एस के राजीव, बिहार हिंदी साहित्य सम्मलेन के अध्यक्ष अनिल सुलभ, भाजपा के प्रवक्ता विनोद शर्मा मौजूद थे।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए न्यूज़ 22स्कोप के बिहार संपादक एस के राजीव ने कहा कि पूर्व विधायिका बहुरिया रामस्वरुपा देवी बिहार की वीरांगना ‘लक्ष्मीबाई’ के रूप में जानी जाती हैं। देश और समाज के प्रति अपनी जान की बाजी लगाने वाली बहुरिया पति के जेल जाने के बाद सविनय अवज्ञा आंदोलन में कूद गई। उन्होंने कहा कि वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थी। उन्होंने पटना विधान सभा पर तिरंगा फहराते समय अंग्रेजों की गोलियों से मारे गए सात शहीदों का बदला सारण में अगस्त क्रांति के दौरान सात अंग्रेज सैनिकों को मारकर लिया था।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Education Department ने की बड़ी कार्रवाई, दो बड़े अधिकारियों को किया सस्पेंड

Bihar Bihar

Bihar

Share with family and friends: