बोचहां विधानसभा उपचुनाव- दिलचस्प मुकाबले के आसार
Big Breaking– बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक और प्रदेश महासचिव बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बेबी कुमारी इसके पहले भी इस विधान सभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी है.
बता दें कि यह सीट विकासशील इंसान पार्टी के मुसाफिर पासवान की मृत्यु के बाद खाली हुई है. यही कारण है कि विकासशील इंसान पार्टी भी इस सीट पर अपना दावा पेश कर रहा है.
इसके कारण एनडीए के अन्दर भी विवाद की स्थिति बनी हुई है. इस बीच बेबी कुमारी ने अपना प्रचार अभियान भी शुरु कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि जिला इकाई ने वीआईपी की जगह खुद की चुनाव लड़ने की सिफारिश की थी. जिला इकाई की इसी अनुशंसा पर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि बेबी कुमारी 23 मार्च को अपना नामांकरन दाखिल करेगी.
संभावना जतायी जा रही है कि विकासशील इंसान पार्टी की ओर से मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को चुनावी समर में उतारा जा सकता है, इस प्रकार यह उप चुनाव एक हॉट सीट बनने जा रहा है. मुकाबला त्रिपक्षीय होने के आसार है. देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए खेमें के दो फाड़ होने के बाद क्या राजद इस सीट को निकाल पाता है या नहीं.
हम ने किया विरोध दर्ज, वीआईपी के दावे को स्वीकारा
इस बीच हम ने कहा है कि परंपराओं की अनदेखी कर भाजपा ने उम्मीदवार उतारा है, चुंकि यह सीट वीआईपी की थी इस लिए इस सीट वीआईपी को मिलना चाहिए था.