वाराणसी/ भदोही : यूपी के भदोही में भाजपा नेता के कॉलेज के प्रधानाचार्य को दिनदहाड़े भूना। यूपी में कानून का राज का दावा करने वाले सत्तारूढ़ भाजपा के तमाम दावों को अपराधी रह-रहकर धता बता रहे हैं। अभी बहराइच कांड की तपिश पूरी तरह थमी भी नहीं कि पूर्वांचल में दिनदहाड़े नई घटना हो गई।
जिस वाराणसी में एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तकरीबन पूरी सरकार जुटी थी, उसी वाराणसी से सटे कालीन नगरी के रूप में विख्यात भदोही में सोमवार को दिनदहाड़े एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया।
हत्या की वजह तत्काल अज्ञात है। मौके पर ही प्रधानाचार्य ने दम तोड़ दिया। मृत प्रधानाचार्य जिस इंटर कॉलेज में तैनात थे, उसके प्रबंधक एक भाजपा नेता हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भदोही के महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल पहुंचाया।
भदोही के आईबी नेशनल इंटर कॉलेज में तैनात थे प्रधानाचार्य योगेंद्र
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भदोही के कोतवाली के पास बसवानपुर गांव में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमलावरों ने एक के बाद एक 10 गोलियां दागकर प्रधानाचार्य के पूरे शरीर को छलनी कर दिया।
बताया जा रहा है कि भदोही कोतवाली के अमिलौरी निवासी प्रधानाचार्य घर से निकलकर अपने भदोही के नेशनल इंटर कॉलेज जा रहे थे तभी उन पर हमला हुआ। मृत प्रधानाचार्य का नाम योगेन्द्र बहादुर सिंह (56) बताया गया है।
वह हर दिन की भांति सोमवार की सुबह अपने चालक संतोष सिंह के साथ कॉलेज के लिए निकले थे। चालक संतोष बीते 20 सालों से उनके साथ ही है। वह जिस कॉलेज में तैनात थे, उसके प्रबंधक भाजपा काशी प्रांत के मंत्री आशीष सिंह बघेल हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में लोग सन्न रह गए।
बहाने से कार रुकवाकर प्रधानाचार्य पर हमलावरों ने दनादन दाग दीं 10 गोलियां….
घटनाक्रम के संबंध में मिली आरंभिक जानकारी के मुताबिक, प्रधानाचार्य योगेन्द्र बहादुर सिंह सोमवार को कॉलेज जाने के लिए अपने घर से 700 से 800 मीटर की दूरी पर बसवानपुर के पास पहुंचे ही थे कि तभी बाइक पर सवार दो युवक हाथ में मोबाइल लिए सामने से आते दिखाई दिए।
दोनों उनकी कार को हाथ देकर रोका और कार का शीशा खोलकर उन्हें मोबाइल लेने की बात कही। उस पर प्रधानाचार्य ने जैसे ही कार का शीशा खोला तो दोनों बदमाशों ने एक के बाद एक 10 गोलियां उनके सीने में उतार दी।
हमलावरों ने आखिरी गोली कार के पहिए में मारी और फिर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिसवाले मौके पर पहुंचे। प्रधानाचार्य के शव को भदोही के जिस महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में रखा गया है, वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है।
दिनदहाड़े प्रधानाचार्य हत्याकांड पर भदोही की एसपी मीनाक्षी कात्यायन की टिप्पणी एकनजर में…
इस सनसनीखेज हत्याकांड के संबंध में पुलिस तत्काल कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है। हत्या की वजहों का भी तत्काल खुलासा नहीं हो पाया है।
घटनास्थल पर पहुंचीं भदोही की एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने मीडिया से कहा – ‘…दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार रूकवाई और उनके ऊपर फायरिंग कर दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।
ड्राइवर ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन कार के टायर पर भी फायरिंग की। पुलिस घटना के हर बिन्दु की जांच कर रही है। ऋरछ टीम मौके पर पहुंची है’।