मधेपुरा : मधेपुरा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाला। पूरे शहर मे तिंरगा लेकर सड़क मार्च और जश्न मनाया गया। इस तिरंगा यात्रा में भाजपा के राज्य मंत्री हरि सहनी सहित समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अपने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा में शामिल हुए।
पाकिस्तान के प्रति हर हिंदुस्तानियों के दिल में पैदा हो गया है नफरत – मंत्री हरि सहनी
वहीं इस मौके पर भाजपा नेता हरि सहनी ने कहा कि पाकिस्तान ने जिस तरह कायरनामा नापाक हरकत की। पूरे देश नहीं दुनिया के कोने-कोने में रह रहे भारतीय नागरिक के दिल में पाकिस्तान के प्रति हर हिन्दुस्तानियों के दिल में नफरत पैदा हो गया है। हर व्यक्ति के हृदय में प्रतिशोध का ज्वाला फूटा हुआ है।
यह भी देखें :
आतंकवादी के ठिकाने को पूर्ण तरह से ध्वस्त किया प्रधानमंत्री – हरि सहनी
उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा जिस तरह आतंकवादी के ठिकाने को पूर्ण तरह से ध्वस्त किया। पूरा देश प्रधानमंत्री पर गौरव कर रहा है। आज इसी क्रम में सेनाओं के सम्मान में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने कहा कि आज हमलोग भारतीय सेना के सम्मान मे तिंरगा यात्रा निकाले हैं और सेना में सम्मान में सभी लोग जश्न मना रहे हैं।
यह भी पढ़े : भारतीय सेना के पराक्रम के समर्थन में BJP महिला मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights