Bokaro Crime : बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एलएच में हुई हत्या का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को आपसी विवाद में दोस्त ने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू समेत अन्य समान बरामद कर लिया है। मामला सिटी थाना क्षेत्र के LH का है मामला।
ये भी पढे़ं- Lohardaga Murder : पत्नी को उतारा मौत के घाट, कमरे में गाड़ा शव, कब्र के ऊपर सो गया हैवान-वजह सुनकर रुह जाएगी कांप…
Bokaro Crime : आपसी विवाद में दोस्त ने ही मार दिया था चाकू
गिरफ्तार आरोपी का नाम अमन कुमार झा बताया जा रहा है वहीं मृत युवक की पहचान रवि कुमार के रुप में हुई है। घटना के बारे में बताते चले कि बोकारो में दोस्त ने दोस्त को चाकू मारकर हत्या कर दिया था, घटना शुक्रवार को घटी थी। बताया जा रहा है कि दोस्तो के बीच किसी बात को लेकर आपस में बहस बाजी हुई थी जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से वार कर दिया था।
ये भी पढे़ं- मंईयां सम्मान योजना में बड़ी अपडेट, करमा से पहले आएगी अगस्त महीने की किस्त…
घटना में रवि कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया था। घटना के बाद आरोपी और उसके दोस्तों ने मिलकर घायल को कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित कृष्णा नर्सिंग होम के गेट के बाहर छोड़कर फरार हो गये थे। जिसके बाद कृष्णा नरसिंह होम के द्वारा एंबुलेंस से बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चाकू लगे युवक को मृत घोषित कर दिया था।
ये भी पढे़ं- Breaking : आदिवासी जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत 9 को मिली इतने साल कारवास की सजा…
Bokaro Crime : मोबाइल को लेकर हुई थी हत्या
आज मामले को लेकर सिटी डीएसपी अलोक रंजन ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि यह हत्या मोबाइल के कारण हुई है। मोबाइल किसी एक ब्यक्ति का मोबाइल आरोपी अमन कुमार झा लिया था, मृतक बीच में पंचायती करवा रहा था। इसी दौरान नोकझोंक हो गई। जिसके बाद अमन कुमार झा चाकू लाया और रवि कुमार को घोंप दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में और दो आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
ये भी जरुर पढ़ें++++
Latehar Double Murder : डबल मर्डर से लातेहार में हड़कंप, मां-बेटे की धारदार हथियार से काटकर हत्या…
Hazaribagh : पति पत्नी और वो! मैं जान दे दूंगी कहते हुए हजारीबाग झील पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा…
Dumka में बड़ा हादसा, मयूराक्षी नदी में बहे चार युवक, एक का शव मिला बाकी लापता…
Garhwa : रंका में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना में बड़ा गड़बड़ घोटाला उजागर
Giridih : नर्सिंग होम में लिंग जांच की आशंका! बीडीओ का औचल निरीक्षण, लैपटॉप समेत कई दस्तावेज जब्त
Highlights