Bokaro : बोकारो से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां लकड़ी गोला के पास गौ रक्षक वाहिनी जिला अध्यक्ष बबलू पांडे ने एक गाड़ी सहित 6 नंदी गाय को पकड़ा और थाने के हवाले कर दिया। हालांकि कार्रवाई के दौरान गाड़ी चालक और संदिग्ध तस्कर मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवान को लगी गोली, स्थिति गंभीर…

Bokaro : चालक और तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार इस कदम से गैरकानूनी पशु तस्करी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण मदद मिली है। पकड़ी गई गायों का उचित निरीक्षण करने के बाद उन्हें थाना में जमा कराया गया है, जिससे पशु संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक संदेश जाता है। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और फरार गाड़ी चालक व तस्कर का पता लगाने हेतु विस्तृत जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें- Garhwa में जंगली हाथियों का आतंक, एक को कुचलकर मार डाला दूसरा जिंदगी और मौत के बीच…
ये भी पढ़ें- Dhanbad : अधेड़ महिला से दुष्कर्म, चप्पे-चप्पे पर आरोपी की तलाश कर रही पुलिस…
गौ रक्षक वाहिनी द्वारा की गई इस कारवाई से क्षेत्र में पशु संरक्षण एवं कानून व्यवस्था के प्रति सजगता को दर्शाया गया है।घटना रमजान के पहले दिन के अवसर पर सामने आई, जब धार्मिक माहौल में तस्करी की गतिविधियों में वृद्धि देखने को मिल रही है। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध की पहचान तथा उसके संदिग्ध नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास जारी हैं।
बोकारो से चुमन की रिपोर्ट–
Highlights