Bokaro : बोकारो के सेक्टर-6 थाना क्षेत्र अस्पताल के लैब टेक्नीशियन का अपहरण का मामला निकलकर सामने आ रहा है। कल शाम से ही लैब टेक्नीशियन लापता है। इसको लेकर उसकी पत्नी ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। डॉग सकवयड और ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस शख्स की तलाश में जुट गई है। पुलिस जिले की सीमा सील कर छापेमारी कर रही है।
ये भी पढे़ं- Lohardaga Murder : पत्नी को उतारा मौत के घाट, कमरे में गाड़ा शव, कब्र के ऊपर सो गया हैवान-वजह सुनकर रुह जाएगी कांप…
Bokaro : ड्यूटी जाने की बात कहकर घर से निकले था शख्स
बतातें चलें कि सेक्टर-6 थाना क्षेत्र से स्वास्थ विभाग के लैब टेक्नीशियन 48 वर्षीय संतोष कुमार रहस्मयी तरीके से लापता हो गए। वो 27 अगस्त सुबह लगभग आठ बजे पिंड्राजोड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र ड्यूटी जाने के लिए घर से निकले थे, पर शाम को घर नहीं लौटे, तो परिवार के लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी।
ये भी पढे़ं- मंईयां सम्मान योजना में बड़ी अपडेट, करमा से पहले आएगी अगस्त महीने की किस्त…
रात भर इधर-उधर खोजने के बाद लैब टेक्नीशियन की पत्नी रूनी देवी ने सेक्टर छह थाने में उनके लापता होने का लिखित आवेदन दिया है। इस आधार पर पुलिस ने अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें लैब टेक्नीशियन को एक महिला के साथ देखा गया।
ये भी पढे़ं- Breaking : आदिवासी जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत 9 को मिली इतने साल कारवास की सजा…
Bokaro : सदिग्ध महिला बनी अबूझ पहेली
लेकिन वह महिला कौन है पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। हालांकि पुलिस को अं में मिला है। पुलिस सेक्टर 11 के जंगलों में ड्रोन का सहयोग भी लिया तथा डॉग स्क्वाडकी भी मदद ली लेकिन पता नहीं चल पाया है। इधर पुलिस ने लैब टेक्नीशियन के तलाश में पिंड्राजोड़ा चास हरला इलाके में सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, साथ ही जिले की सीमा को सील कर सघन जांच चलाया जा रहा है।
ये भी पढे़ं- Breaking : इंडिया गठबंधन की हुंकार, उप राष्ट्रपति पद के दावेदार बी सुदर्शन रेड्डी ने झारखंड के सांसदो से मांगा समर्थन
सिटी डीएसपी ने बताया कि मामला कई दृष्टिकोण से संदेहास्पद है। इसके बावजूद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए संदिग्ध महिला की तलाश कर रही है। जल्द लैब टेक्नीशियन को बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस हत्या की आशंका से सशंकित है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें++++
Latehar Double Murder : डबल मर्डर से लातेहार में हड़कंप, मां-बेटे की धारदार हथियार से काटकर हत्या…
Hazaribagh : पति पत्नी और वो! मैं जान दे दूंगी कहते हुए हजारीबाग झील पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा…
Dumka में बड़ा हादसा, मयूराक्षी नदी में बहे चार युवक, एक का शव मिला बाकी लापता…
Garhwa : रंका में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना में बड़ा गड़बड़ घोटाला उजागर
Giridih : नर्सिंग होम में लिंग जांच की आशंका! बीडीओ का औचल निरीक्षण, लैपटॉप समेत कई दस्तावेज जब्त
Highlights