BOKARO : देवघर जाने से पूर्व राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार को बोकारो पहुंचे. वहां कुछ समय के लिए वे पेटरवार स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में पड़ाव किए. जहां उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया . अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
उल्लेखनीय हो कि, राज्यपाल रमेश बैस अपने देवघर यात्रा के दौरान यहां कुछ समय के लिए रूके थे. इस मौके पर जिला व अनुमंडल स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे.