Breaking News : पंजाब के अमृतसर में थाने के पास धमाका

धमाके की सांकेतिक तस्वीर

डिजिटल डेस्क : Breaking Newsपंजाब के अमृतसर में थाने के पास धमाका। मंगलवार की सुबह बड़ी खबर पंजाब से है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास आज तड़के तेज संदिग्ध धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि मंगलवार तड़के करीब 3 बजे इस धमाके की आवाज इलाके के लोगों ने सुनी। उसके बाद इलाके के लोग दहशत में आ गए।

 गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली धमाके की जिम्मेदारी…

इस धमाके की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट करीब 3 बजे हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि घर के अंदर दीवार पर लगी तस्वीर भी गिर गई। थाना इस्लामाबाद के पुलिस अधिकारी जसबीर सिंह ने कहा कि हमने भी आवाज सुनी, लेकिन थाने में कोई विस्फोट नहीं हुआ। जसबीर सिंह ने कहा कि  ये पता लगाया जा रहा है कि विस्फोट कहां हुआ?

धमाके की सांकेतिक तस्वीर
धमाके की सांकेतिक तस्वीर

अमृतसर के इस्लामाबाद धमाके की खबर सोशल मीडिया पर वायरल…

इस बीच पंजाब के अमृतसर के इस्लामाबाद थाने के पास धमाके खबर सोशल मीडिया पर वाय.रल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है। इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है।

इसी पोस्ट में लिखा है कि आज मैं अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर फेंके गए ग्रेनेड की जिम्मेदारी लेता हूं,।ये सब पुलिस को बताने के लिए किया गया है, जो उन्होंने 1984 से सरकारों के साथ मिलकर सिखों और उनके परिवारों के साथ किया है। अगर आगे ऐसा करेंगे तो जवाब मिलेगा।

Share with family and friends: