Breaking : पाकुड़ में 90 प्रतिशत बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं-चंपई सोरेन का बड़ा बयान

Breaking

Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने आज एक अहम प्रेस वार्ता के दौरान झारखंड में बढ़ती बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्म परिवर्तन के मामलों को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ तेज़ी से बढ़ रही है, जिसका सीधा असर राज्य की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना पर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- Breaking : झारखंड की नई शराब नीति ‘घोटाले की स्क्रिप्ट’, बाबूलाल ने दे डाली ये चेतावनी… 

Breaking : राज्य सरकार की निष्क्रियता गंभीर मामले को और बिगाड़ रही है

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा इस मुद्दे पर संज्ञान लेने और राज्य सरकार को निर्देश जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। चंपई सोरेन ने कहा, “बांग्लादेशियों की पहचान के लिए विशेष फोर्स गठित करने का निर्देश एक सराहनीय कदम है। लेकिन राज्य सरकार की निष्क्रियता इस गंभीर मामले को और बिगाड़ रही है।”

ये भी पढ़ें- Breaking : रांची के चुटिया में धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठगी के आरोपी के घर छापेमारी… 

मंइयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े का आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वी सिंहभूम के चकुलिया क्षेत्र में करीब 4,000 से अधिक लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है, जो इस घुसपैठ का एक और चिंताजनक पहलू है। साथ ही, “मंइयां सम्मान योजना” में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी अवैध रूप से घुसपैठियों को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद गहराया, आदिवासी संगठनों ने इस दिन कर दिया झारखंड बंद का ऐलान… 

पाकुड़ में 90 प्रतिशत आबादी बांग्लादेशी घुसपैठियों की है-चंपई सोरेन

पाकुड़ जिले को लेकर चंपई सोरेन ने दावा किया कि वहां 90 प्रतिशत आबादी बांग्लादेशी घुसपैठियों की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कानून के तहत ऐसे व्यक्तियों को होल्डिंग सेंटर में रखकर दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ये भी पढ़ें- Ranchi Double Murder केस का सनसनीखेज खुलासा, गर्दन रेतकर इन लोगों ने दिया था घटना को अंजाम… 

चंपई सोरेन ने राज्य सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक झारखंड की सुरक्षा और स्थिरता को गंभीर खतरा बना रहेगा।

करिश्मा सिन्हा की रिपोर्ट–